Maharajganj

बालू खनन कर ला रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को राजस्व विभाग ने पकड़ा

● अवैध बालू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को किया सीज, खनन माफियाओं में मचा हड़कंप

● कैच वर्ड : कार्रवाई

हिन्द मोर्चा संवाददाता निचलौल/महाराजगंज

स्थानीय थाना क्षेत्र से होकर बहने वाली नारायणी नदी के तट पर खनन माफियाओं की ओर से अवैध बालू का खनन हो रहा था। इसी बीच रविवार को मुखबिर की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम मुख्य मार्ग का घेराबंदी कर मिश्रवलिया गांव के पास से अवैध बालू लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया। जबकि मौके से ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा। मामले में टीम ने बालू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर तहसील परिसर लाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार मिश्रा ने कहा कि राजस्व कर्मियों को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ खनन माफियाओं की ओर से नारायणी नदी के तट पर अवैध बालू खनन किया जा रहा है। जिसे खनन माफिया मोटी रकम में बेच काली कमाई कर रहे है। ऐसे में टीम के साथ मौके पर पहुंच छापा मारने की कारवाई की जा रही थी। भनक लगते ही खनन माफिया वाहनों को लेकर मौके से भागने लगे। वही मुख्य मार्ग का घेराबंदी कर मिश्रवलीया गांव के पास अवैध खनन की बालू लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया गया। जबकि मौके से ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा। वही मौके से बरामद अवैध बालू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर सीज कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। टीम के कार्रवाई से खनन माफियाओं में घंटों हड़कंप मचा रहा।

हिन्दमोर्चा टीम

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!