बनटांगिया विद्यालय में ट्रान्सफर होनें के बावजूद भी कमीशन के चक्कर में विद्यालय नही छोड़ रहे गुरूजी

हिन्द मोर्चा न्यूज़ रतनपुर महराजगंज मुख्यमंत्री ले विशेष योजना की धज्जि उड़ाते हुए दबंगई की भाषा बोल रहे प्रधानाध्यापक
6 मार्च 2024 को मिठौरा ब्लॉक के बलुअहिया विद्यालय के लिए बीएसए ने जारी किया है, स्थानांतरण लेटर
मुख्यमंत्री विशेष योजना अन्तर्गत वनटांगिया विद्यालय में बेहतर शिक्षण कार्य हेतु नौतनवां ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय अमहवां के प्रधानाध्यापक का अटैचमेंट हुआ है। हस्तानांतरण के चौदह दिन बाद भी प्रधानाध्यापक आवास निर्माण में कमीशन के चक्कर में गुरूजी विद्यालय में जमें हुए हैं ऊपर से दबंगई की भाषा मुह से निकल रही है। फोन करने पर सबको देख लेगें अमहवां विद्यालय के प्रधानाध्यापक महोदय।
नौतनवां ब्लाक अंतर्गत ग्राम अमहवां कंपोजिट विद्यालय में सूरज कुमार यादव प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत थे जिनका विभाग द्वारा 6 मार्च 2024 को मिठौरा ब्लाक के बलुअहियां में मुख्यमंत्री विशेष योजना अंतर्गत वनटांगिया विद्यालय में बेहतर शिक्षण कार्य के लिए अटैचमेंट कर दिया गया। लेकिन चौदह दिन बाद भी प्रधानाध्यापक सूरज कुमार यादव वनटांगिया विद्यालय में ज्वाइनिंग नहीं किए।
क्या कहते है, प्रधानाध्यापक
प्रधानाध्यापक सूरज कुमार यादव ने बताया कि विभाग के अधिकारियों द्वारा अमहवां कंपोजिट विद्यालय से रिलीव नहीं किया जा रहा है।
–क्या कहते है खंड शिक्षा अधिकारी
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रभूषण पांडेय ने बताया की प्रधानाध्यापक द्वारा अमहवां कंपोजिट विद्यालय में विद्यालय भवन का निर्माण कराया जा रहा है इस वजह से रिलीव नही किया गया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.