Maharajganj

बडी कार्रवाई, संयुक्त टीम ने नौतनवां ब्लाक क्षेत्र की ग्यारह खाद की दुकान को किया सील.

  • दुकानदारों में मचा हडकंप, खाद की दुकान बंद कर मौके से हुए फरार.

“हिन्दमोर्चा हलचल”

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

आपको बताते चलें कि हिन्दमोर्चा ने बार्डर क्षेत्र में हो रही तस्करी को लेकर 2 नवंबर को एक खबर प्रकाशित किया था, जिसका शीर्षक था “परसा मलिक क्षेत्र में तस्कर हुए बेलगाम खुलेआम हो रहे खाद की तस्करी” को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसको संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी अनुनय झां के निर्देश के अनुपालन के क्रम में जिला कृषि अधिकारी बिरेंद्र कुमार, एसडीएम मुकेश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकार आभा सिंह ने तहसील क्षेत्र के जिगिना में कृष्णा खाद भंडार, शुक्ला खाद भंडार, किसान खाद भंडार, दूबे खाद भंडार, बालाजी खाद भंडार सहित सात दुकानों को तो वहीं रमगढ़वा और करमहवां में जय माता खाद भंडार, मां समया खाद भंडार, विवेक ट्रेडर्स सहित चार दुकानों को सील कर दिया।

इस प्रकार संयुक्त टीम ने तीन जगहों पर छापेमारी कर कुल 11 खाद की दुकानों को सील कर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। संयुक्त टीम के इस कार्यवाही की सूचना मिलते ही दुकानदारों में अफरा तफरी का माहौल बन गया, सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गये। जिससे दुकानदारों के बिक्री प्रणाली को संदेह में लेते हुए टीम द्वारा ग्यारह दूकानों को सील कर दिया गया है।

क्या कहते हैं जिला कृषि अधिकारी:

इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी बिरेंद्र कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान दुकानें बंद मिली मौके से दुकानदार भी गायब रहे। संदेह के आधार पर 11 खाद की दुकानों को सील कर दिया गया है ।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!