Maharajganj

बकरी चराने के विवाद में दो पक्षों में हुआ जमकर संघर्ष, पथराव एक दर्जन लोग घायल, चार जिला अस्पताल रेफर

हिन्द मोर्चा न्यूज़ सिसवा बाजार/महराजगंज
कोठीभार थानाक्षेत्र अंतर्गत सिसवा नगरपालिका के चौधरी चरण सिंह वार्ड में सोमवार को अपराह्न खेत में बकरी चराने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट व पथराव हुआ। जिसमें एक पक्ष के एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में चार को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर पक्ष के लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया।
चौधरी चरण सिंह वार्ड के मंशा छापर टोले पर सोमवार को होली मनाया जा रहा था। यहीं प्राथमिक स्कूल के समीप कंजड़ समुदाय के कुछ परिवार निवास करते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वार्ड निवासी सत्यदेव धार्या के गन्ने के खेत में उक्त समुदाय के एक परिवार की बकरियां घुसकर चर रही थीं। जिस पर सत्यदेव बकरियों को अपने खेत से खदेड़ने लगा। इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के लगभग एक दर्जन लोगों ने सत्यदेव और उसके परिजनों पर हमला कर दिया। लगभग एक घंटे तक दोनों पक्षों में मारपीट, बचाव व पथराव होता रहा। सूचना पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स पहुंचने के उपरांत आधे घंटे की मशक्कत के बाद हमलावरों को काबू करते हुए लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। घटना में सत्यदेव के पक्ष से सत्यदेव, धर्मेंद्र, रघुवीर, राजकुमारी, पिंटू, पंकज, सुंदरी, अखिलेश, अनिरुद्ध, बालकेश्वर, रामनरेश, संगीता, पिंकी आदि घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने
पुलिस ने एम्बुलेंस से सिसवा सीएचसी भर्ती कराया। जहां सत्यदेव, सुंदरी, पिंटू व राजकुमारी की हालत नाजुक होते देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद ऐतिहात के तौर पर घटनास्थल पर फोर्स तैनात किया गया है।

क्या कह रहे अधिकारी

बकरी चराने के विवाद में एक पक्ष के घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दूसरे पक्ष के लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
अखिलेश सिंह प्रभारी निरीक्षक कोठीभार

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!