Maharajganj

फरेंदा कस्बे के पाठक हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत के मामले में डॉक्टर और कंपाउंडर पर मुकदमा दर्ज

● न्यायालय के आदेश पर चिकित्सक पर मुकदमा दर्ज

हिन्द मोर्चा न्यूज़, महराजगंज/फरेंदा

फरेंदा में निजी अस्पताल में आठ माह पहले ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत हो गई थी। न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट फरेंदा के आदेश पर पुलिस ने मंगलवार को डॉक्टर व कंपाउंडर पर केस दर्ज किया है। फरेंदा थाना क्षेत्र के मथुरानगर टोला शनिचरहिया के रहने वाले गंगाराम गौड़ ने बताया कि पाठक हास्पिटल सिधवारी जगदीशपुर धानी ढाला पर संचालित है। डॉ. बीडी पाठक इसे संचालित करते हैं। अस्पताल में शैलेंद्र मौर्या कंपाउंडर हैं। 30 अगस्त 2023 को भोर में मनीषा गौड की ऑपरेशन से प्रसव के बाद मौत हो गई थी। मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो पीड़ित न्यायालय की शरण में पहुंचा। गंगाराम ने बताया कि बड़हरा परसौनी थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर से बहन मनीषा गौड़ आई थी। 30 अगस्त 2023 की सुबह 10 बजे प्रसव पीड़ा होने पर पाठक हास्पिटल सिधवारी धानी ढाला में भर्ती कराया। डॉ.बीडी पाठक मिले और उचित सलाह न देकर अल्ट्रासाउंड कर दिया। बोले तत्काल ऑपरेशन करना पड़ेगा। उनके कहने पर ऑपरेशन के लिए 20,000 रुपये तत्काल जमा कर दिया और करीब 11 बजे दिन में ही ऑपरेशन से बच्ची पैदा हुई। 31 की रात में डाकटर के कहने पर कंपाउंडर ने मनीषा को इंजेक्शन लगा दिया। जिसके बाद मुंह व नाक से झाग निकलने लगा और उसकी मौत हो गई।

हिन्द मोर्चा न्यूज़ फरेंदा—

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!