Maharajganj

प्रसव पीड़ा से कराहती पीड़ितों को अधर में छोड़ फरार हुआ सर्जन.

  • प्रसव पीड़ा से कराहती पीड़ितों को अधर में छोड़ फरार हुआ सर्जन.
  • घटना शुक्रवार देर रात्रि, परिजनों ने काटा बवाल.
  • नियुक्ति के बाद नदारद कर्मचारियों पर विभागीय दरियादिली.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.

लक्ष्मीपुर सीएचसी में कर्मचारियों की लेट लतीफी, बिना सूचना के गायब होना आम बात है। लक्ष्मीपुर सीएचसी पर शुक्रवार को सुबह वंदना मिश्रा पत्नी रविन्द्र निवासी सेमरहवां, जमुहनिया, अफसाना पत्नी सिराज महुआरी, नईकोट, तेतरा पत्नी राहुल टेढ़ी, सलोनी पत्नी रजत कुमार एकमा लक्ष्मीपुर आदि प्रसव पीड़ा से कराहते हुए भर्ती हुए। प्रसव के लिए आपरेशन होता है। चिकित्सक के इंतजारी में सुबह से शाम आठ बजे तक चिकित्सक की राह इंतजार करते रहें। बाद में लक्ष्मीपुर सीएचसी की सूचना पर देर शाम नियुक्त सर्जन डा. अमित जायसवाल पहुंचे। आठ घंटे से इंतजार करते मरीज व तिमारदार थक हार गये। देर रात्रि में पहुंचे सर्जन डॉ. अमित जायसवाल आपरेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी। जिसमें वंदना मिश्रा के आपरेशन के बाद दूसरी प्रसुता अफसाना की प्रक्रिया शुरू हुई जहां आपरेशन के दौरान अधिक रक्तस्राव होने लगा। स्थिति बिगड़ती देख परिजनों ने भारी विरोध जताया मामला तूल पकड़ता देख सर्जन परिजनों को खरी खोटी सुनाने लगें। गुस्साये ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा देख सर्जन डा.अमित जायसवाल अन्य मरीजों को छोड़ भाग निकलें। लापरवाही को भांप तीसरी पीड़िता तेतरा प्रसव करायें बिना कहीं और निकल गयी। जबकि चौथी पीड़िता सलोनी सर्जन के न आने की सूचना पर डीएम सहित सीएमओ डॉ. नीना वर्मा व अधीक्षक डॉ. बी.के शुक्ला द्वारा कोई आश्वसन न मिलने पर निराश प्राइवेट चिकित्सालय गोरखपुर इलाज के लिए रवाना।

दहशत में बिता स्वास्थ्यकर्मियों की रात:

लक्ष्मीपुर सीएचसी पर उचित प्रसव पीड़ा महिलाओं के आपरेशन में हाई बोल्टेज ड्रामा व अधर में आपरेशन छोड़कर सर्जन का भागना व मरीजों का भारी बिरोध से तैनात चिकित्सक डा. अरूण गुप्ता, फार्मासिस्ट आदित्य त्रिपाठी, स्टाफ नर्स संध्या पाण्डेय, महेश व प्रभू तैनात रहें। सर्जन द्वारा प्रसव अधर में छोड़ कर भागने के बाद उक्त महिला अफसाना का इलाज डा. अरूण गुप्ता ने अपने देखरेख में शुरू किया तब जाकर परिजनों का बिरोध थमा। लेकिन सीएचओ पर तैनात कर्मियों की रात दहशत में कटी।

लक्ष्मीपुर में ओपीडी नही करते सर्जन:

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में चिकित्सकों की भूमिका आए दिन सवालों में रहता है। जबकि सरकार ने गरीबों को अच्छी सुविधा देने को लेकर एक सर्जन की तैनाती किया। जो आए दिन सवालों में रहता है।सितम्बर माह में सर्जन अमित जायसवाल की तैनाती विभाग द्वारा किया गया। लेकिन सीएचसी में कोई सुधार नही हुआ। जिसका कारण कभी ओपीडी न करना आए दिन सवालों में रहता है।

सर्जन ने दिया गैर जिम्मेदाराना जवाब:

जब सर्जन अमित जायसवाल से पूछा गया तो उनका जबाब गैर जिम्मेदाराना रहा। उन्होनें कहा कि मेरा काम केवल सर्जरी है।

क्या कहती है सीएमओ डा. नीना वर्मा :

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नीना वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। लक्ष्मीपुर सीएचसी प्रकरण का गहनता से सभी प्रकरण की जांच कराकर कार्यवाही किया जाएगा।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!