प्रशासन चेता: भूसा बनाने वाली मशीनों पर 20 अप्रैल तक लगी रोक एसडीएम ने दिया निर्देश

● तत्काल प्रभाव से भूसा मशीन को थाने खड़ा करने का आदेश
● हिन्द मोर्चा न्यूज़, महराजगंज/नौतनवा/लक्ष्मीपुर
नौतनवा तहसील क्षेत्र में कम्पाईन मशीनों द्वारा गेहूं की कटाई जारी है। गेहूं कटाई के पश्चात हार्वेस्टर मशीनों द्वारा भूसा बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। हार्वेस्टर मशीनों द्वारा भूसा बनाते समय मशीनों से निकलने वाली चिंगारी (आग) से अगल-बगल वाले गेहूं के खड़ी फसल में आग लग जा रही है। जिससे जिलाधिकारी महाराजगंज डॉ. अनुनय झा के द्वारा भूसा बनाने वाली मशीनों को तत्काल प्रभाव से रोकने या ना मानने पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। या रोक 20 अप्रैल तक लगाई गई है। जनपद के सभी थानों को निर्देश दिया गया है। कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में संचालित भूसा बनाने वाली हार्वेस्टर मशीनों को तत्काल प्रभाव से बंद करते हुए। मशीनों को बंद कराई जाये। ना मनाने वाले मशीनों को स्थानीय थाने पर खड़ी कराई जाये या ग्राम प्रधान को सुपुर्द करने का सुनिश्चित करें कृति कार्रवाई से उपजिलाधिकारी नौतनवा शाम 4:00 बजे तक तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपलब्ध कराये।