Maharajganj

प्रभु रामचंद्र की झांकी का नगरवासियों ने किया अभिनन्दन.

  • प्रभु रामचंद्र की झांकी का नगरवासियों ने किया अभिनन्दन.
  • भरत मिलाप के बाद हुआ मेला का समापन.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
बृजमनगंज।

नगरपंचायत बृजमनगंज में आयोजित भरत मिलाप मेले में मंगलवार की रात प्रभु श्रीराम, सीता मईया व लक्ष्मण की झांकी निकाली गयी। जो नगर के विभिन्न चौराहों व गलियों का भ्रमण करते हुए लोगों के दरवाजों तक पहुची। अंग्रेजों के समय से आयोजित होने वाले मेलें में कस्बें सहित आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों ने पहुंचकर इसका लुफ्त उठाया। दो दिनों से आयोजित मेले का समापन बुधवार की सुबह भरत मिलाप से हुआ।
दरवाजे पर प्रभु श्रीराम जी की झांकी पहुंचने पर नगर वासियों ने प्रभु श्रीराम का जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया। उनकी आरती उतारी और प्रसाद चढ़ायें।झांकी के साथ पवन पुत्र हनुमान की प्रतिमा भी निकली। गाजे बाजे के साथ निकली श्रीराम यात्रा में लोग रात भर थिरकते रहे। रात भर पूरा नगर भक्तिमय रहा। आयोजित भव्य मेले में दूर- दराज क्षेत्र के लोग मेला देखने आये। मेले में लगा झूला, मिठाई की दुकान व खिलौने व गुब्बारे की दुकानों ने जहां बच्चों को अपनी तरफ आकर्षित किया वही महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन के सामानों की भी जम कर खरीदारी कर मेला का आनंद उठाया।

थानाध्यक्ष ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:

इस अवसर पर थानाध्यक्ष श्याम सुन्दर तिवारी द्वारा भारी पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चौकस किया गया।

नगर अध्यक्ष सहित कमेटी के सदस्यों की रहीं विशेष उपस्थिति:

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार कसौधन,महंत दिवाकर शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल,रूपनरायन जायसवाल, नटवर गोयल,ओमप्रकाश जायसवाल, हरिनारायण तिवारी,जनार्दन पांडेय,आर्यन, आस्था,छवि,अनिल जायसवाल,जय प्रकाश गौंड सहित अन्य लोग शामिल रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!