Maharajganj

प्रधानमंत्री आवास में पात्रों को छोड़ अपात्रों को आवास देने का लगाया आरोप.

  • प्रधानमंत्री आवास में पात्रों को छोड़ अपात्रों को आवास देने का लगाया आरोप.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत करमहवा निवासी बैजनाथ यादव ने मुख्यमन्त्री पोर्टल पर गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास में धाधली व अपात्रों को आवास देने का आरोप लगाते हुए शिकायत किया है। आरोप है कि अपात्रों को आवास दिया जा रहा है जबकि पात्र लोग वन्चित हो जा रहे हैं। शिकायत कर्ता ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।

शिकायतकर्ता बैजनाथ यादव ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि ग्राम प्रधान व ब्लाक के कर्मचारियों की मिलीभगत से अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है जबकि पात्र लोग वन्चित हो जा रहे हैं। शिकायत कर्ता ने मांग किया है कि जांचकर अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास से वन्चित किया जाए और पात्रों को ही प्रधानमंत्री आवास दिया जाय।
इस सम्बन्ध में एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास मे शिकायत मिलने पर सम्बंधित के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!