Maharajganj

पूरे प्रदेश में 100 दिन का रोजगार देने में महराजगंज जनपद का नौतनवां ब्लाक पहुंचा दूसरे स्थान पर.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

  • नौतनवां ब्लाक ने 3315 परिवार को रोजगार देकर पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान पाकर महराजगंज का नाम किया रोशन.
  • ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया व बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय ने मिठाई खिलाकर एपीओ शशिकांत को दिया बधाई.

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में नौतनवां ब्लाक को दूसरा स्थान प्राप्त होने पर ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया तथा बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय ने एपीओ शशिकांत का मुंह मीठा कराकर उन्हें बधाई दी है।
पूरे उत्तर प्रदेश में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत सौ दिन का रोजगार देने में महराजगंज जनपद का नौतनवां ब्लाक दूसरा स्थान हासिल किया है। जिसको लेकर सोमवार को ब्लाक प्रमुख सहित ब्लाक के अधिकारी कर्मचारियों ने खुशी जाहिर किया है। ब्लाक की तरक्की के क्रम में ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया व बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय ने एपीओ शशिकांत को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है और उन्हें बधाई दी है।
जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के तहत एक बर्ष में मनरेगा मजदूरों को 100 दिन का रोजगार देना होता है। वर्ष 2022- 23 में पूरे प्रदेश में पांच जनपद ऐसे हैं जिन्होने 100 दिन का रोजगार देने का मुकाम हासिल किया है जिसमे जौनपुर का ब्लाक खुथहां 5136, महराजगंज का ब्लाक नौतनवां 3315, ललितपुर का ब्लाक 2943, बहराईच का ब्लाक 2912, सीतापुर का पाहल 2842 परिवार को 100 दिन का रोजगार देने में सफल रहा है।
एपीओ को बधाई देने वाले लोगों में एडीओं पंचायत रामकृष्ण प्रसाद, एडीओं आईएसबी अब्दुल गप्फार,एडीओं कोआपरेटिव अरविंद कुमार वर्मा, मनरेगा बाबू राजकुमार पटेल आदि शामिल रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!