Maharajganj

पुलिस ने भेजा जेल, विदेश भेजने के नाम पर कई लोगों से ले रखा था रकम.

  • प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह की सक्रियता से कबूतर बाजों के उड़े होश.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
भिटौली.

महराजगंज: भिटौली पुलिस ने बृहस्पतिवार को जद्दू पिपरा निवासी राजकुमार प्रजापति पुत्र हरी लाल प्रजापति को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उस पर फर्जी वीजा देने और धन हड़पने का आरोप है साथ ही यह भी आरोप है कि विदेश भेजने के नाम पर उसने कई लोगों से मोटी रकम भी ले रखी थी l

भिटौली पुलिस के अनुसार जद्दू पिपरा निवासी राजकुमार प्रजापति लोगों से विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपया लेता था लेकिन विदेशी न भेज कर पैसा हजम कर लेता था और ना ही रुपए वापस करता था जब कोई संपर्क करने का प्रयास करता तो फोन भी नहीं रिसीव करता तथा अक्सर घर छोड़कर फरार चल रहा था l

धीरे-धीरे लोगों को जब उसके फर्जीवाड़े के बारे में जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और लोगों ने भिटौली थाने में प्रार्थना पत्र दिया और कार्यवाही करने की मांग की जिसको संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह के नेतृत्व में धोखाधड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई.

आरोपी के उपर थाने में छह मुकदमा पंजीकृत है बृहस्पतिवार को मुखबीर की सूचना पर सिसवा मुंशी चौकी प्रभारी आशुतोष कुमार ने अपनी पुलिस टीम हरिकेश यादव , एजाज अहमद के साथ गोपाला पुलिया के पास से उसे गिरफ्तार कर थाने लाई l

प्रभारी निरीक्षक ने बताया:

प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ने बताया कि राजकुमार के खिलाफ कई लोगों का पैसा लेकर विदेश ना भेजने का आरोप है थाने में उसके खिलाफ छह मुकदमें पंजीकृत हैं पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई हेतु भेज दिया है l

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!