Maharajganj
पुलिस ने एक सौ दस शीशी नेपाली शराब किया बरामद.

-
पुलिस ने एक सौ दस शीशी नेपाली शराब किया बरामद.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
परसा मलिक पुलिस ने मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे क्षेत्र गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मर्यादपुर पहाड़ी टोला कब्रिस्तान के पास नेपाली शराब बोरियों में भरकर ला रहे एक युवक को हिरासत में लिया पुलिसकर्मियों ने शराब के साथ युवक को पकड़ कर थाने लाई और उससे पूछताछ किया तो वह अपनी पहचान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत असुरैना टोला कुकेसर निवासी दुर्योधन पुत्र बीपत सहानी उम्र 26 वर्ष बताया जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 77 / 23 की धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत किया है। पुलिस टीम में थानाधक्ष प्रशांत पाठक, हेड कांस्टेबल रणविजय यादव चंद्रशेखर मौर्य कान्स्टेबल त्रिवेणी प्रसाद रोहित कुमार भारती ,रामप्रवेश गौड़ मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.