Maharajganj

पुरन्दरपुर पुलिस ने किया एरिया डोमिनेशनः लोकसभा चुनाव और ईद उल-फ़ित्र को लेकर लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास, निर्भीक होकर मतदान करने की अपील

● हिन्द मोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में एरिया डोमिनेशन कार्यक्रम के तहत लोकसभा चुनाव एवं त्योहार में सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिकोण रखते हुए किया गया। थानध्यक्ष पुरूषोत्तम राव एवं पंजाब पुलिस के जवानों के साथ नेतृत्व करते हुए लक्ष्मीपुर चौकी से पैदल मार्च करते हुए पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया गया। बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव एवं ईद उल-फ़ित्र त्योहार के समय सुरक्षा की दृष्टि से पैदल मार्च किया गया। थाना परिसर क्षेत्र से एरिया डोमिनेशन कार्यक्रम का भ्रमण प्रारंभ हुआ, जो हल्का नंबर-1 के बरगदवा हरैया, सिंहपुर अयोध्या, ताल्हि, सेमरा महाराज, समरधीरा, अमहवा, गौहरपुर, ख़ालिकगढ, हल्का नंबर-2 में बसंतपुर, भगवानपुर, काशीराम महादेवा, हरैया रघुवीर, मानिक तालाव, रिशालपुर, मोहनापुर, वही हल्का नंबर-3 के सुरपार नर्सरी, खुर्मपुर, मधुकरपुर महादेवा, रानीपुर, झामट, पोखरभिंडा, सोनवाल, बेलवा खुर्द, सहलदा उर्फ कवलदा, समेत लक्ष्मीपुर चौकी क्षेत्र के टेढ़ी, दशरथपुर, एकमा, होते हुए लक्ष्मीपुर बाजार से वापस आकर थाना परिसर में कार्यक्रम का समापन किया गया। इससे पूर्व सीओ फरेंदा अनुरुद्ध पटेल के नेतृत्व में थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव ने पुलिस बल व एसएसबी जवानों के साथ थाना क्षेत्र में पैदल गश्त किया है।

हिन्द मोर्चा टीम

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!