पीएम स्वनिधि ऋण रोजगार गारंटी योजना का महराजगंज में हुआ आयोजन.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.
-
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी में लाभार्थियों को डेमो चेक देकर किया सम्मानित.
-
इस वितीय वर्ष में 40 हजार 32 करोड़ लोगों को ऋण प्रदान किए जाने की योजना.पंकज चौधरी,
प्रधानमंत्री स्वनिधि ऋण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत नगर पालिका रैन बसेरा परिसर में डूडा द्वारा स्वनिधि ऋण स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत सांसद महराजगंज/भारत सरकार वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन कर नगर पालिका व नगर पंचायत के रेहड़ी पटरी व ठेला ब्यवसायिकों हेतु स्वनिधि ऋण रोजगार व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस ऋण व रोजगार योजना का मुख्य अतिथि सांसद भारत सरकार वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया । इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि यह योजना कोरोना काल के अन्तर्गत कोई ब्यक्ति भूखा न रहे और रोजगार कर अपना जीवन सुखमय ब्यतीत हेतु प्रधानमंत्री स्वनिधि ऋण योजना के अन्तर्गत 10 हजार रूपए स्वरोजगार हेतु प्रथम किश्त पहले आये पहले पाये के तहत लाभार्थियों को ऋण प्रदान किये जाने की योजना है।
सम्मान समारोह के आयोजन में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि के अन्तर्गत वित्त वर्ष में 34हजार 639 करोड़ लोगों को ऋण दिया गया इस वर्ष में 40हजार 32 करोड़ लोगों को ऋण प्रदान किये जाने की योजना है। उन्होंने यह बताया कि इस योजना की सुरक्षा में भी कई योजनाएं चलाई जा रही है।
इस योजना के अन्तर्गत जनपद में प्रथम ऋण आवेदन 5841में 5122 आवेदनों की स्वीकृति प्रदान किया गया जिसमें 4950 लोगों द्वारा ऋण प्राप्त कर अपना जीवन स्तर को सम्मानित बनाया। इसी प्रकार द्वितीय ऋण रोजगार आवेदन 1853 के तहत 952 आवेदन की स्वीकृति प्रदान किया गया तथा 902 लोगों ने 20 हजार रूपए ऋण प्राप्त किया तथा तृतीय ऋण में 68 आवेदकों ने 50 हजार रूपए ऋण आवेदन में 52 लाभार्थियों ने लाभ प्राप्त किया। इस योजना में ससमय ऋण वापसी में 7% यानि 400रु0 की सब्सिडी मिलती हैं तथा डिजिटल लेन देन में 1 हजार 200 रू0 की वापसी मिलेगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अमृत काल में बहुत से योजनाओं का संचालन किया जा रहा जिसमें देश के नौजवानों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत सुहेल को 10 हजार, संगीत देवी को 20 हजार,तथा राजकुमार,सदानन्द यादव को 50-50हजार रु0का डेमू चेक भी प्रदान किया।
इस स्वनिधि ऋण सम्मान समारोह को पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह व सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया द्वारा भी सम्बोधित किया गया। इस अवसर पर जनपद के 55 लाभार्थियों को सम्मानित भी किया गया जिसमें सदर नगर पालिका के 05 ऋण रोजगार लाभार्थी,सिसवा से 05,नौवतवा से 05, इस प्रकार सभी नगर पंचायत व नगर पालिका के 5-5 लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह के समय जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल,अपर जिलाधिकारी डा.पंकज कुमार वर्मा,अपर एस डी एम दिनेश कुमार मिश्र,डूडा प्रभारी आनन्द कुमार त्रिपाठी,तथा संचालन अरविंद कुमार जायसवाल ने किया।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.