Maharajganj

पिता की मौत पर बेटे ने तीन लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

हिन्दमोर्चा न्यूज़ पुरन्दरपुर/महराजगंज

● बेटे ने तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ताल्ही गाँव के बाहर सूखे कुंए में करीब 45 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। जिसको लेकर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं। मृतक के बेटे अजय कन्नौजिया ने पिता की मौत का कारण अवैध संबंध बताते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ताल्ही निवासी मृतक सुटटूर कन्नौजिया पुत्र दूबर के बेटे अजय ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि पिता का अवैध संबंध गांव के ही एक महिला से था। महिला का संबंध एक अन्य व्यक्ति से भी था। जिसको लेकर दूसरा व्यक्ति हमेशा पिता को जान से मारने की धमकी दे रहा था। मंगलवार की रात में महिला ने फोन के माध्यम से घर पर दावत खाने के लिए बुलायी थी। जहां जाने के बाद रात में घर नही पहुंचे तो परिजन काफी खोजबीन की लेकिन कही पता नही चल सका। परिजन किसी अनहोनी की आशंका को लेकर चिंतित थे। आरोप हैं उक्त लोग कुछ खिला पीला कर पिता की हत्या कर शव को गाँव के बगीचे में स्थित एक सूखे कुएं में फेंक दिए थे। बुधवार को बकरी चराने निकले कुछ लोगों ने गांव के बाहर बगीचे के पास कुछ दुर्गंध का पीछा किया तो सूखे कुंए में युवक का शव व साइकिल देखा तो सबके होश उड़ गए। जिसकी सूचना परिजनों को दी गई। परिजन मौके पर पहुंचकर शव का शिनाख्त किए। पीड़ित ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं। जिस पर पुलिस गांव के कुछ लोगों से पूछताछ में जुटी हुई हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दमोर्चा न्यूज़ संवाददाता अर्जुन जायसवाल

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker