पालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की हुई बैठक.

-
पालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की हुई बैठक.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.
आपको बताते चले कि दिनांक-26.06.2023 को नगर पालिका परिषद महराजगंज के सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ0 पुष्पलता मंगल की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक की गई, बैठक में स्वास्थ्य विभाग के शिक्षा अधिकारी द्वारा संचारी रोग के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया तथा उसके बचाव के बारे में भी बताया गया। नपा.अध्यक्ष ने सफाई लिपिक एवं सफाई नायको को निर्देशित किया कि वार्डो एवं मेन सड़को पर साफ-सफाई की व्यवस्था को चुस्त दुरूस्थ रखे, कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते। शास्त्री नगर के सभासद डॉ0 सिद्धार्थनाथ शुक्ल ने कहा की नगर पालिका में खराब पडी़ घास काटने की मशीन को बनवाया जाए तथा बरसात को देखते हुए मच्छरों से बचाव हेतु फागिंग किया जाये। इस अवसर पर सभासद लालजी गुप्ता, ब्रजकिशोर सिंह, महेन्द्र सभासद प्रतिनिधि, पप्पू, आलोक कुमार एवं नगर पालिका के प्रधान लिपिक मु0 शमीम खॉ, बैकुण्ठनाथ यादव, लालबहादुर, रमेश चन्द, इम्त्यिाज, इन्द्रेश, विजय कुमार मौर्या आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.