Maharajganj

पांच दिन बाद भी अस्पताल पर नहीं हुई कार्रवाही, भड़के परिजन.

  • पांच दिन बाद भी अस्पताल पर नहीं हुई कार्रवाही, भड़के परिजन.
  • प्रसव के बाद अस्पताल में हुई थी महिला की मौत.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
फरेंदा,

महराजगंज: शहर के एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत के मामले में परिजनों ने एक बार फिर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. परिजनों का आरोप है अब तक अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया गया है और अस्पताल को सील नहीं किया गया है. मृतिका के पिता प्रेम शंकर गौड़ ने कहा कि घटना हुए सप्ताह भर हो गया है लेकिन इस पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. कई बार थाना मामला दर्ज कराने गया लेकिन पुलिस कह रही है किस हिसाब से मामला दर्ज करेंगे.

डॉक्टर के खिलाफ केस फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद होगी, पिता ने बताया कि हमारे घर कुछ लोग आते हैं और कहते हैं कुछ पैसे वगैरा लेकर सेटलमेंट कर लो. उसने कहा कि जब हॉस्पिटल में मैं अपनी पुत्री को डिलीवरी के लिए लाया था उस समय एकदम नॉर्मल थी उसका ब्लड वगैरह सब रिपोर्ट भी ठीक था. जांच रिपोर्ट में कुछ बता भी नहीं रहे हैं और इधर-उधर अफवाह फैली हुई है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. मैं चाहता हूं कि मेरी पुत्री के साथ इंसाफ हो.

31अगस्त को परिजनों और डॉक्टरों के बीच हुई थी झड़प.

गौरतलब हो कि 31अगस्त को महिला की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली उन्होंने उस दिन ही हंगामा कर दिया था और अस्पताल में जमकर बवाल किया था. साथ ही डॉक्टर के साथ भी परिजनों की झूमाझटकी हुई थी.

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!