परिषदीय विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों का, दो दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण के प्रथम बैच का हुआ समापन.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
-
आओ खेले गणित का खेल माध्यम से संख्या ज्ञान पर प्रशिक्षकों ने दिया जोर.
-
प्रशिक्षक अभिषेक पाण्डेय, विनय सिंह, संयुक्ता सिंह कृष्णपाल चौधरी, अभिषेक रमन, शशांक शेखर, अजय कुमार सिंह की कलाओं से प्रभावित बीईओ आनन्द कुमार मिश्र ने सराहा.
-
बीईओ आनन्द कुमार मिश्र ने दो दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर शिक्षकों को दी शुभकामना.
बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के अंतर्गत कक्षा 4 एवं 5 में शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण नौतनवां क्षेत्र के ब्लाक संसाधन केंद्र रतनपुर में शुक्रवार को प्रथम बैच का समापन हुआ। जिसमें प्रथम बैच में 100 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में बच्चों के प्राथमिक स्तर व एडवांस स्तर पर चर्चा हुई।
ARP अभिषेक कुमार पाण्डेय व प्रथम संस्था से आये हुए ब्लॉक संदर्भदाता श्रीराम नाथ पाण्डेय एवं अफरोज द्वारा गणित में बेसिक व एडवांस स्तर में वर्गीकरण वर्गीकरण के साथ बातचीत के माध्यम से गणितीय ज्ञान का विकास तथा आओ खेलें गणित के माध्यम से विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
विकास के चरणों व उनको किस प्रकार से प्राप्त करना है और किस प्रकार से बच्चों को सहजता से भाषा के लर्निंग आउटकम प्राप्त करने योग्य बनाया जा सके पर विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में सहयोग हेतु एआरपी अभिषेक पाण्डेय, संदीप वर्मा, संयुक्ता सिंह, विनय सिंह, मिथिलेश पाण्डेय एवं केआरपी शशांक शेखर तिवारी,अजय कुमार सिंह,अभिषेक रमन, अंकुर सच्चर, कृष्ण पाल चौधरी, रॉबिन सिंह, राजेश खरवार, महेश वर्मा, राकेश तिवारी, रमेश भारती, गुड्डू यादव, शिव शंकर मद्धेशिया, अजय पाण्डेय, रामनयन चौहान, अभिषेक पाण्डेय, अनुराधा रानी, राना तबस्सुम, दीपक मौर्य, चंद्रभानु चौहान, मनोज यादव, जितेंद्र मिश्र, ऋषभ सिंह, रणजीत सिंह, श्रीराम पाण्डेय, रिंकी जायसवाल, शबनम गौतम, निशा, शशिभूषण, पद्मिम्नी सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.