Maharajganj

परसामलिक पुलिस को देख धान लदा पिकअप छोड़कर फरार हुआ चालक.

  • परसामलिक पुलिस को देख धान लदा पिकअप छोड़कर फरार हुआ चालक.

तस्करी के लिए पिकअप पर धान लादकर नेपाल की तरफ जा रहा था चालक.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर (महराजगंज)

परसामलिक थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार अपने हमराही के साथ शनिवार की रात में गस्त के दौरान क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले थे जैसे ही पुलिस टीम बभनी गांव के पास पहुंचीं तभी सीमावर्ती क्षेत्र की तरफ जा रही पिकअप पर लदा धान को देखकर रोका गया तो चालक गाड़ी छोड़ मौका देखकर फरार हो गया। पुलिस ने गाडी़ की तलाशी लिया तो उसमें 60 बोरी धान बरामद हुआ।
पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल धन्नू यादव, कांस्टेबल सुजीत निर्मल ने पिकअप सहित साठ बोरी धान को अग्रीम कार्रवाई के लिए थानें पर लाया और कस्टम अधिनियम की कार्रवाई कर कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया:

थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान लावारिस में पड़ी पिकअप सहित साठ बोरी धान को कस्टम कार्यालय नौतनवां को भेजा गया है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!