Maharajganj

परसामलिक थाने की एंटी रोमियों की टीम ने कैम्प लगाकर चलाया जन जागरूकता अभियान.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • परसामलिक थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कन्नौजिया के नेतृत्व में कैम्प लगाकर चलाया गया जागरूकता अभियान.

परसामलिक क्षेत्र के अंतर्गत थाना परसामलिक की एंटी रोमियों टीम द्वारा गुरुवार को ग्राम पंचायत तरैनी के प्राथमिक विद्यालय में जागरूकता अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं किशोरियों को सुरक्षा संबंधी जानकारी दिया।टीम ने महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाया।वहीं गांव में घूम रहे युवकों, शोहदों और मनचलों से पूछताछ कर उन्हें सख्त चेतावनी दी।

टीम ने महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। बताया कि किसी भी परिस्थिति में पुलिस की सहायता ली जा सकती है। वीमन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108 आदि नंबरों पर महिलाएं कभी भी शिकायत कर सकती हैं. जिस पर त्वरित कार्रवाई होगी।बताया कि शिकायत करने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाता है।

उपनिरीक्षक रोहित कुमार ने साइबर क्राइम के बढ़ रहे अपराधों से भी लोगों को जागरूक किया साथ ही किसी के बहकावे अथवा प्रलोभन में आकर अपने बैंक संबंधी आवश्यक जानकारी को किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ साझा न करने की हिदायत दी।

ग्राम प्रधान मोहन प्रसाद ने प्रदेश सरकार के इस जन जागरूकता अभियान तथा एंटी रोमियों की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा की क्षेत्र में एंटी रोमियों टीम के एक्टिव होने के बाद मनचलों पर अंकुश देखने को मिल रहा है। इस मौके पर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कन्नौजिया,उपनिरीक्षक रोहित कुमार, कांस्टेबल राहुल गुप्ता ,कांस्टेबल जितेंद्र कुमार व महिला कांस्टेबल रागिनी मिश्रा मौजूद रहे ।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!