Maharajganj

परसामलिक थाना क्षेत्र में प्रशासन की मिली भगत से खुलेआम हो रही खाद की तस्करी.

  • परसामलिक थाना क्षेत्र में प्रशासन की मिली भगत से खुलेआम हो रही खाद की तस्करी.
  • बार्डर सीमा क्षेत्र में तैनात सारी सुरक्षा एजेंसिया हुई फेल, तस्करों के हैंसले बुलन्द.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

आपको बता दें कि
परसामलिक थाना क्षेत्र में खाद की तस्करी बेलगाम हो चुकी है। तस्कर खुलेआम मुख्य मार्ग से खाद लादकर फर्राटा भरते हुए जाते हैं। खाद तस्करों के आगे सीमाई क्षेत्र में लगी सुरक्षा एजेंसिया मूक दर्शक बनी हुई है। तभी तो परसामलिक थाना क्षेत्र के मौजूद नाकों के रास्ते अवैध खाद की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। खाद तस्कर प्रति दिन तीन दर्जन से अधिक की संख्या में बिना कागजात की बाइक लेकर उस पर तीन से चार बोरी भारतीय खाद बांधकर 70 की स्पीड़ में चलते हैं।
थाना क्षेत्र में मौजूद खाद की दुकान जिगिना, जमुहानी, हरलालगढ, गंगापुर, विचऊपुर सहित आदि मौजूद दुकानों से बोदरवार डगरपुरवा होते हुए मुख्य सड़क पेंडारी चौराहा से थाना क्षेत्र के बेलभार गांव के रास्तें भारतीय खाद को सीमावर्ती गांव रेहरा पहुंचा देते हैं और जैसे ही लाइन क्लियर होने का संकेत मिलता है तो भारतीय खाद को तस्कर नेपाल पहुंचा देते हैं। वैसे भी उपरोक्त थाना क्षेत्र तस्करी के मामले में महारत हासिल कर चुका है।

इन नाकों से होती है खुलेआम तस्करी:

परसामलिक थाना क्षेत्र में मौजूद नाका सेवतरी, रेहरा अहिरौली, झिगंटी ,मर्यादापुर, पहाड़ी टोला सहित आदि नाकों के रास्ते हर वस्तु की तस्करी खुलेआम होती है। जिसका जीता जागता प्रमाण यह है कि पूर्व में तैनात कई थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी एवं पुलिस कर्मीयों के ऊपर तस्करी में संलिप्त होने पर गाज गिर चुकी है। बावजूद इसके थाना क्षेत्र में हो रही खुलेआम तस्करी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

आखिर क्यों नहीं लग रहा तस्करी पर अंकुश?

थाना क्षेत्र में खुलेआम हो रही तस्करी को देखकर जिम्मेदारों की संलिप्तता पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। आखिर तस्करी पर अंकुश क्यों नही लग रहा है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!