परसामलिक थाना के सेवतरी चौकी क्षेत्र में गेंहू तस्करी का चल रहा खुला खेल.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
मूक दर्शक बनी सुरक्षा एजेन्सियां, तस्करों का हौंसला बुलंद.
परसामलिक थाने का सीमावर्ती सेवतरी चौकी क्षेत्र प्रतिबंधित सामानों के तस्करी का गढ़ बना हुआ है। सेवतरी क्षेत्र के श्रीनगर, मर्यादपुर, पहाड़ी टोला सहित अन्य नाकों से गेहूं की तस्करी भारी मात्रा में हो रही है। और सुरक्षा एजेंसियां अपनी जेब भरने की नियत से मूकदर्शक बनी हुई है। स्थानीय पुलिस तथा सीमा पर तैनात अन्य सुरक्षा एजेंसियां तस्करी रोकने में फिसड्डी साबित हो रही है जिससे तस्करों का हौसला बुलंद है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परसामलिक थाना क्षेत्र का सेवतरी चौकी क्षेत्र तस्करी का हब बन चुका है, आलम यह है कि आये दिन तस्कर भारतीय सीमा से गेहूं की खरीदारी कर नेपाल भेजने की फिराक में सीमावर्ती गांव के अबैध गोदामों में डम्प कर रहे हैं और रात के अन्धेरे में कैरियर्स साईकिल व बाईक से नेपाली सीमा क्षेत्र में पहुंचा कर मोटी कमाई कर रहे है। बताते हैं कि चौकी पुलिस की सह पर तस्करी के इस अवैध कारोबार को बढ़ावा मिल रहा है।
संबधित सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को मुख्यमंत्री के आगमन पर कुछ चौकी व थाने के पुलिसकर्मी ड्यूटी में चले गए थे लेकिन जिनकी ड्यूटी नहीं लगी थी उनके संरक्षण में गेहूं की बड़े पैमाने पर तस्करी को अंजाम दिलवाया गया। सूचना यहाँ तक है कि शनिवार की शाम करीब 5 बजे बिना लाइन वालों की गेहूं सहित बाईक भी एक पुलिसकर्मी ने पकड़ लिया था, लेकिन बाद में फिर कुछ लेनदेन कर गेहूं और बाइक दोनों छोड़ दिया गया।
यह भी चर्चा है कि तस्करी के इस कारोबार में पुलिस अपनी जेब भरने के लिए तस्करों को खुला छुट दे रखा है। यही कारण है कि 18 अप्रैल को सेवतरी से 146 बोरी तथा 14 अप्रैल को झिंगटी नाके से 176 बोरी तस्करी की गेहूं बरामद हुआ था।इतनी बरामदगियों के बाद भी गेहूं तस्करी के कारोबार पर कोई खाश असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है।
अलबत्ता सेवतरी के उपरोक्त नाकों से चौकी पुलिस के रहमोकरम पर गेहूं तस्करी का ग्राफ काफी बढ़ गया है। तस्कर पिकअप और बाइकों के माध्यम से तस्करी की गेहूं उपरोक्त गांवों के अवैध गोदामों में डंप कर रहे है, और रात के अंधेरे में उसे सीमा पार कर अपना व स्थानीय प्रशासन का जेब भर रहे हैं। और क्षेत्र में ब्याप्त तस्करों के तांडव से आम जन परेशान है, जिससे चौकी पुलिस सवालों के घेरे में है।
इस समबंध मे क्षेत्राधिकारी नौतनवां अजय सिंह चौहान का कहना है कि सेवतरी क्षेत्र से तस्करी की शिकायतें मिल रही है,शीघ्र ही छापेमारी कर तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.