पति पत्नी के अटूट विश्वास मामूली विवादों से उपजा रार, दो मुहाने पर घर गृहस्थी

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर।
पति पत्नी में जब एक दूसरे के प्रति प्रेम का अभाव हो जाता है। और एक दूसरे का दोनों सम्मान नहीं कर पाते हैं। तो ऐसी स्थिति में रिस्तों को दरकना स्वाभाविक है।विवाह बाद पति-पत्नी का रिस्ता प्रेम व विश्वास पर टिकी है। जब एक बार रिस्तों में अविश्वास व कुंठित मानसिकता जन्म ले लेता है तब रिस्तों में खटास व कडावहाट आ जाती है।भले ही यह रिश्ते ऊपरी दिखावे में बने हो लेकिन अंदर से इनमें कोई अस्तित्व नहीं रह जाता है। कभी-कभी एक दूसरे के प्रति विश्वास के अभाव में भी यह रिश्ते टूट जाते हैं।
पति पत्नी आपस में प्रेम तो करते हैं लेकिन यदि दोनों को एक दूसरे के प्रति विश्वास नहीं रहता तो ऐसी स्थिति में भी रिश्तो का टूटना निश्चित होता है। कभी-कभी कोई तीसरा भी आकर जैसे सास, ननंद, पिता या और कोई पति पत्नी के रिश्ते को तोड़ने में अपनी भागीदारी बना देते हैं। पति पत्नी को चाहिए कि वे एक दूसरे से प्यार और विश्वास को बनाए रखें और तीसरे को चाहे वह कोई भी क्यों ना हो ,अपने संबंधों के बीच में जगह ना दें क्योंकि रिश्ता बनाना सरल होता है किंतु रिश्ते को निभाना बहुत कठिन होता है।
मामला पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदवां विशुनपुर का
ऐसा ही एक मामला पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदवां विशुनपुर का है। जहाँ छोटी सी बात हो लेकर पति पत्नी में अनबन बनी हुई है। जी हाँ ग्राम बरगदवा विशुनपुर निवासी बृजेश गौड़ पुत्र सुरेश चंद्र का 27 मई की देर रात पति पत्नी में कुछ अनबन हो गई। पत्नी ने पति से छल किया और बीमारी का नाटक करने लगी। पत्नी 8 माह की गर्भवती होने का नाजायज फायदा उठाते हुए। पति बृजेश के कही की मेरे पेट में काफी दर्द हो रहा है। पति घबरा कर एम्बुलेंस की मदद ली और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुँचा। अस्पताल पहुचते ही पत्नी इधर उधर टहलने लगी।
इसी दौरान पत्नी ने अपने मायके फोन कर दिया और मायके वालों को बनकटी अस्पताल पर बुला लिया। महिला और उसके पिता के बीच क्या बात हुई। यह एक सवाल बनकर रह गया। लेकिन मायके वालों के अस्पताल पहुँचते ही पति बृजेश गौड़ से गाली गलौज करने लगें। देखते ही देखते मामला हाथापाई पर आ गया। जिसमें पति बृजेश को मायके वालों ने बुरी तरह से मारापीटा जिसकी तहरीर आज पुरन्दरपुर थाने पर पीड़ित पति ने देकर न्याय की गुहार लगाई। ऐसे कई मामले है। जहाँ छोटी छोटी बातों को लेकर पति पत्नी ने अपनी ज़िंदगी को खोखला कर रखा है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.