Maharajganj

न0 पं0 परतावल एवं न0 पं0 चौक में चला सघन सफाई अभियान, ईओ ने किया स्थलीय निरीक्षण..देखें Video

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज.

आपको बता दें कि शासन के मंशा अनुसार जनपद के सभी निकायों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत नगर के सभी वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन नालियों की सफाई तथा दवाओं का छिड़काव जैसे तरह-तरह के कार्य किए जा रहे हैं. इस अभियान के तहत अधिशासी अधिकारी द्वारा लोगों से लगातार यह अपील की जा रही है कि नगर को स्वच्छ बनाने में हमारा सहयोग करें एवं बीमारियों को दूर भगाएं, आपके सहयोग से ही नगर को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखा जा सकता है.

शुक्रवार को इस कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 3 में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं उनकी टीम द्वारा सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं सड़क के किनारे झाड़ियों तथा नालियों की साफ सफाई की गई और लोगों को कूड़ा डस्टबिन में डालने के लिए जागरूक किया गया.

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत नगर की स्वच्छता बनाए रखने के लिए अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत चौक के वार्ड नंबर 10 दिग्विजय नाथ नगर, में सफाई अभियान चलाया गया.जिसके तहत नगर पंचायत के कर्मचारियों एवं सफाई मित्रों ने सड़क के किनारे पड़े कूड़े के ढेर को नगर पंचायत की गाड़ी में डालकर उचित स्थान पर पहुंचाया.

नालियों की सफाई की तथा खाली पड़े मैदानों में इधर उधर पडे़ कूड़े कचरे को उठाकर नगर पंचायत की गाड़ी द्वारा कुडा़ स्थल तक पहुंचाया गया. सफाई अभियान के तक अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने लगातार लोगों से यह अपील की कि आप लोग कचरे को कचरे के डब्बे में ही डालें ना कि उसे रोड पर फेकें. जिससे की बीमारी बढ़ने का खतरा बना रहता है.

उन्होंने कहा कि आपके सहयोग से ही हम नगर को साफ सुथरा रखने में कामयाब रहेंगे. इस मौके पर नगर पंचायत चौक में प्रधान लिपिक मनोज कुमार यादव सफाई नायक गोविंद ओम प्रकाश सफाई नायक मदन मोहन सफाई नायक मनोज कुमार पटेल, राजेंदर, विजय सहित नगर पंचायत के सभी सफाई मित्र एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे.

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!