Maharajganj

न्याय के लिए शिवपुरी निवासी बुजुर्ग बारह वर्षों से लगा रहा तहसील का चक्कर.

  • न्याय के लिए शिवपुरी निवासी बुजुर्ग बारह वर्षों से लगा रहा तहसील का चक्कर.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर .

महराजगंज: परसामलिक थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव निवासी आशिक अली शनिवार को नौतनवां सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है। तहसील दिवस में दिये गये अपने शिकायती पत्र में आशिक अली ने लिखा है कि रास्ते के विवाद में कोर्ट के आदेश के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। वह दर्जनों बार सरकारी दफ्तरों का चक्कर काट चुके, लेकिन अधिकारी हर बार आश्वासन देकर उन्हें टाल देते हैं।

बताया कि उनका मामला रास्ते के विवाद से संबंधित है। वह इस मामले को लेकर 12 सालों से तहसील का चक्कर लगा रहे हैं। इस मामले में कोर्ट ने बेदखली का आदेश भी जारी कर चुका है। बावजूद इसके संबंधित अधिकारी तथा थाने के लोग उन्हें तरह-तरह के बहाने बनाकर दौड़ाते रहते है। बताया कि बुढ़ापे की वजह से उन्हें चलने में भी दिक्कत होती है। फिर भी न्याय पाने की आस में वह हर बार तहसील दिवस का चक्कर लगाकर अफसरों से फ़रियाद की उम्मीद में लगे रहते है। लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ भी मिलता नजर नहीं आ रहा है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!