Maharajganj

नौतनवां से बृजेश मणि त्रिपाठी और सोनौली से कामना त्रिपाठी ने अध्यक्ष पद के पर्चे दाखिल किए.

  • नौतनवां से बृजेश मणि त्रिपाठी और सोनौली से कामना त्रिपाठी ने अध्यक्ष पद के पर्चे दाखिल किए.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज / नौतनवां।

नौतनवां तहसील सभागार में सोनौली से कामना त्रिपाठी और नौतनवां के अध्यक्ष के लिए बृजेश मणि त्रिपाठी और सभासद पद के पर्चे दाखिल और बिक्री किए गए।  शुक्रवार दोपहर तहसील परिसर में चल रहे नामांकन को लेकर जहां गहमागहमी रही वही नौतनवां चेयरमैन पद के प्रत्याशी बृजेश मणि त्रिपाठी ने अपने समर्थकों के साथ सुबह बनैलिया मंदिर माता का दर्शन कर तहसील परिसर में आकर दो सेट में नामांकन दाखिल किया और वही चेयरमैन पद के 3 प्रत्याशियों ने पर्चे खरीदे सभासद के लिए 19 पर्चे की बिक्री हुई  जिसमें जूली चंद्रा सहित 22 सभासद के प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए।

वही सोनौली कामना त्रिपाठी अपने पुत्र शिवम त्रिपाठी के साथ के साथ चेयरमैन पद के प्रत्याशी के रूप में पर्चे दाखिल किए इसी दौरान वरिष्ठ नेता अजीत मणि त्रिपाठी ने भी पहुंचकर सोनौली से कामना त्रिपाठी और नौतनवां से बृजेश त्रिपाठी को आशीर्वाद दिया। सोनौली से अध्यक्ष पद की बिक्री 7 हुई और सभासद की बिक्री 13 हुई जिसमें से अमित पांडेय सहित 15 सभासदों ने अपने पर्चे दाखिल किए। इस मौके पर वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रलाद प्रसाद, धनंजय पांडेय, दिनेश मणि त्रिपाठी, वेद प्रकाश शुक्ला ,अजय दूबे ,अनिल जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!