नौतनवां ब्लाक के शिक्षकों की मासिक बैठक में बीईओ आनन्द कुमार मिश्र ने दिया निर्देश.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
-
डीबीटी में आधार से बंचित बच्चों की लिस्ट व कम्पोजिट ग्रान्ट का मांगा उपभोग प्रमाण पत्र.
-
19 पैरामीटर पर मांगी सूचना साथ में एमडीएम उपभोग पंजिका.
नौतनवां ब्लाक के रतनपुर सभागार कक्ष में मंगलवार को बीईओ आनन्द कुमार मिश्र ने समस्त प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ मासिक बैठक किया। बैठक में उपस्थित प्रभारी प्रधानाध्यापकों से डीबीटी में आधार से बंचित छात्र/ छात्राओं की सूची, कम्पोजिट ग्रान्ट उपभोग प्रमाण पत्र वर्ष 2022-23 , विद्यालय के 19 पैरामीटर पर सूचना जैसे, शौचालय, रनिंग वाटर, मूत्रालय आदि पर सूचना, एमडीएम उपभोग पंजिका सहित तमाम बिन्दुओं पर सूचना उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है। बीईओ आनन्द कुमार मिश्र ने शिक्षा की व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए समय से शिक्षकों को विद्यालय जाने व निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
सीएम फेलो से बैठक में प्रतिभाग कर रहे आशीष कुमार ने कहा परिषदीय विद्यालयों के जांच के दौरान बहुत सारी कमियां सामने आ रही हैं जिसको समय से पूर्ण कराने की जिम्मेदारी प्रभारी शिक्षकों की है।
इस दौरान बीईओ आनन्द कुमार मिश्र, सीएम फेलो आशीष कुमार, एआरपी अभिषेक पाण्डेय, विनय सिंह, संयुक्ता सिंह, संदीप वर्मा,केआरपी शशांक शेखर त्रिपाठी, शिक्षक विनोद कुमार गौतम, विरेन्द्र तिवारी, कृष्णपाल चौधरी,रवि प्रकाश कन्नौजिया,सिद्घनाथ सिंह, यशोदानन्द भारती,शैलेश भारती,शिवनाथ, जितेन्द्र मिश्र, अतुल पटेल, राघवेंद्र नाथ पाण्डेय, जितेन्द्र मिश्र, चन्द्रभानु,कमलानन्द शुक्ल , अब्दुल कलाम, बलवन्त सिंह, सौनीता,सुमन गुप्ता, तव्वसुम,रमेश भारती, विरेन्द्र त्रिपाठी,मार्कण्डेय त्रिपाठी,मनौवर अली,चन्द्रभान प्रसाद, गिरजेश, गिरजाशंकर, वीआरसी आपरेटर शिवम कुमार, एमाईएस यशवन्त चौधरी, गुणवत्ता समन्वयक संतोष कुमार, परिचारक नरीन्द्र चौधरी, आलोक कुमार सहित सैकडों शिक्षक प्रभारी मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.