नौतनवां ब्लाक के तमाम ग्राम पंचायतों में आपरेशन त्रिनेत्र के तहत ग्राम प्रधानों ने लगवाया सीसीटीवी कैमरा.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
सीसीटीवी कैमरा लगवाने पर पुलिस प्रशासन व ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को दी बधाई.
नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत बड़हरा व टोला हडहवां के चौक चौराहों पर शुक्रवार को ग्राम पंचायत से ग्राम पंचायत अधिकारी योगेश मद्धेशिया व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार मद्देशिया के नेतृत्व में सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया है। कैमरे की नजर में हर घटना व अराजक तत्व कैद होंगे।अपराधियों और चोरों को पकड़ने में पुलिस को काफी सहायता मिलेगी। एक तरफ सीसी कैमरा लगने से ग्रामीणों मे खुशी का माहौल है वहीं दूसरी तरफ तस्करों में कैमरे का खौफ बन गया है।
गांव की सुरक्षा के दृष्टिकोण से नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत बडहरा व टोला हडहवां में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है। महदेईया से भगवानपुर जाने वाली सड़क पर बडहरा व हडहवा चौराहे पर होने वाली हर घटना कैमरे में कैद होगी। कैमरा लगने से लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं। गाँव में मिशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरा लगवाने पर भगवानपुर चौकी के प्रभारी अरूण कुमार सहित सभी पुलिस कर्मियों व ग्रामीणों ने माला पहनाकर प्रधान प्रतिनिधि को बधाई दिया है।
इस दौरान भगवानपुर चौकी प्रभारी अरुण कुमार, हेड कांस्टेबल ऋषि राय, प्रदुमन सिंह, कांस्टेबल कबीन्द्र प्रसाद ग्राम पंचायत अधिकारी योगेश मद्धेशिया प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार मद्धेशिया,एवं ग्रामीण विशाल चौधरी, मोहन चौधरी,उपेन्द्र प्रजापति जुम्मन अली, दिलीप यादव, बालि तिवारी, नाथू यादव, बहादुर यादव, दयानन्द विश्वकर्मा, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
जगरनाथपुर ग्राम प्रधान दिलीप यादव ने सेमरतर चौराहे पर लगवाया सीसी टीवी कैमरा
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगरनाथपुर के सेमरतर चौराहे पर आपरेशन त्रिनेत्र के तहत ग्राम प्रधान दिलीप यादव ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा शुक्रवार को लगवाया है। इस दौरान वीडीसी अजय साहनी, सोनू जयसवाल, रामबचन यादव, डाॅक्टर सत्यदेव यादव, विश्वनाथ, रामबरन यादव, गोविन्द मद्धेशिया, आशीष कुमार यादव, राहुल शुक्ला आदि मौजूद रहे।
जमुहानी में ग्राम प्रधान कांग्रेस यादव ने लगाया सीसीटीवी कैमरा.
परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुहानी में ग्राम प्रधान कांग्रेस यादव के नेतृत्व में आपरेशन त्रिनेत्र के तहत शुक्रवार को जमुहानी चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।सीसीटीवी कैमरे की मानीटरिंग थाने व ग्राम प्रधान के माध्यम से किया जायेगा।
इस मौके पर कांस्टेबल धन्नू यादव, राहुल गुप्ता, चौकीदार महेश यादव, लालबहादुर यादव, अशोक मिश्रा,बिजय आदि मौजूद रहे हैं।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.