Maharajganj

नौतनवां नगरपालिका से बृजेश मणि त्रिपाठी और सोनौली नगर पंचायत से हबीब खां निर्वाचित हुए.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/नौतनवां ।

निकाय चुनाव की मतगणना  नौतनवां नगरपालिका और सोनौली नगर पंचायत की मतगणना नौतनवां तहसील परिसर में सुबह से चल रहा था। जिसमें नौतनवां नगरपालिका से बृजेश मणि त्रिपाठी निर्दलीय चेयरमैन निर्वाचित हुए और वहीं सोनौली नगर पंचायत में हबीब खां और कामना त्रिपाठी से मुकाबला चल रहा था जिसमें बीच में ही झड़प हो गई पुलिस ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया।फिर  दुबारा मतगणना चालू हुआ। जिसमें हबीब खां निर्वाचित हुए।

शनिवार को नौतनवां तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी नौतनवां के कोर्ट के सामने नौतनवां नगरपालिका अध्यक्ष व सभासद की मतगणना चल रही थी और वहीं सोनौली नगर पंचायत की मतगणना तहसीलदार नौतनवां कोर्ट के सामने शुरू हुई।चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था लगी रही एडीएम पंकज कुमार वर्मा और एडीशनल एसपी आतिश कुमार सिंह,सीओ नौतनवां अजय कुमार सिंह मय फोर्स सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगी रही।

नौतनवां नगरपालिका अध्यक्ष पद से निर्वाचित निर्दलीय बृजेश मणि त्रिपाठी को 7815, मुहम्मद कलीम खां उर्फ गुड्डू खान को 6319, भाजपा प्रत्याशी उमेश जायसवाल को 3132 मत प्राप्त हुए। जिसमें बृजेश मणि त्रिपाठी को 1496 वोट से विजयी घोषित किए गए और वहीं सोनौली नगर पंचायत से हबीब खां कांग्रेस से 3049 मत  निर्वाचित हुए। वहीं कामना त्रिपाठी को 3025 मत , भाजपा प्रत्याशी अखिलेश त्रिपाठी को 1339, सपा से बैजू यादव को 1680,दीपक कुमार को 2499, महेंद्र जायसवाल को 158 मत मिले।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!