नौतनवां थाना क्षेत्र के रतनपुर में आठ घरों में चोरी करने वाले दो चोरो को पुलिस ने भेजा जेल.

-
चोरों के पास से मोबाइल, नगदी,व साईकिल हुआ बरामद.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा जघन्य अपराधों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निकट मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी नौतनवां द्वारा थाना स्थानीय स्तर की गठित टीम द्वारा दिनांक 23.07.2023 को ग्राम रतनपुर पुलिया के पास से चोरी के मुकदमे से सम्बन्धित अभिOगण 1. भारत पुत्र मुन्नर उम्र 26 निवासी रतनपुर,व संदीप साहनी पुत्र रामकेश उम्र 19 निवासी परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैकून्ठपुर उर्फ बोदरवार को अदम्य साहस के साथ ग्राम रतनपुर पुलिया के पास से नियमानुसार गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा गया ।
बरामदगी में दो अदद साइकिल,एक अदद मोबाईल फोन मोटोरोला, चोरी गये रुपये नगद 11000 /- भारतीय शामिल है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह मय हमराह, उ0नि0 धीरज कुमार,उ0नि0 रामविलास यादव, का0 दिलशाद खान शामिल रहें।
क्या है पूरा मामला, कैसे दिलेरी से ग्रामीणों ने चोरों को दबोचा:
नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर टोला खानडिह व मोतीपुर में गुरूवार व शुक्रवार की रात आठ घरों से मोबाइल, साईकिल, नगदी पर चोरों ने हाथ साफ किया। खानडिह में गुरूवार की रात मतलूब के घर से मोबाइल, नुरूलहोदा के घर से सात हजार नगद, सोमई यादव के घर से साईकिल व असरफ के घर से मोबाइल चोरी हुई। मोतीपुर टोले से शुक्रवार की रात दीपनरायन चौधरी के घर से मोबाइल व सुग्रीम चौधरी के घर से साईकिल, खानडिह से गफ्फार के घर दो हजार नगद व मोबाइल और जौवाद के घर से दो हजार नगद व मोबाइल चोरी हुई। लगातार दो दिन से हो रही चोरी से ग्रामीण सतर्क हो गए थे।
शनिवार की रात करीब 1:10 बजे पल्सर बाईक लेकर तीन युवक चोरी की नीयत से खानडिह गांव में घुसे। तीनों चोर अलग अलग होकर तीन घरों में घुसने लगे। सराजुल के घर से आवाज आई चोर घुस गए हैं। आवाज सुनकर ग्रामीणों ने घेर लिया और दौडाकर दो लोगों को पकड़ लिया।एक भागने मे कामयाब रहा। ग्रामीणों ने रात में ही पुलिस के हवाले कर दिया। रविवार की सुबह चोरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण थाने पहुंचे। चोरों की शिनाख्त के आधार पर पुलिस ने रात में भागे हुए एक और चोर को हिरासत में लिया जिसके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.