नौतनवां थाना क्षेत्र के रतनपुर में दो रात में आठ घरों हुईं चोरी.

-
नौतनवां थाना क्षेत्र के रतनपुर में दो रात में आठ घरों हुईं चोरी.
-
नगदी,मोबाइल व साईकिल पर चोरों ने किया हाथ साफ.
-
लगातार चोरी से दहशत में जी रहें हैं ग्रामीण, रातों की नीद हो गई है हराम.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर टोला खानडिह व मोतीपुर में दो रात में आठ घरों से चोरों ने नगदी, मोबाइल व साईकिल पर चोरों ने हाथ साफ किया है। चोरी की इस घटना से दहशत बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत रतनपुर के खानडिह में गुरूवार की रात मतलूब के घर से मोबाइल, नुरूलहोदा के घर से सात हजार नगद, सोमई यादव के घर से साईकिल व असरफ के घर से मोबाइल चोरी हुई है।
मोतीपुर टोले से शुक्रवार की रात दीपनरायन चौधरी के घर से मोबाइल व सुग्रीम चौधरी के घर से साईकिल, खानडिह से गफ्फार के घर दो हजार नगद व मोबाइल और जौवाद के घर से दो हजार नगद व मोबाइल चोरी हुई है। दो रात में आठ घरों में हुई चोरी से दहशत बना हुआ है।
इस सम्बन्ध में उपनिरीक्षक वृजभान पाण्डेय का कहना है कि चोरी की कोई शिकायती पत्र नही मिला है अगर तहरीर मिलती है तो जाँच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.