नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर बघेला नाले के पुल के पास बना खतरनाक गढ्ढा.

-
नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर बघेला नाले के पुल के पास बना खतरनाक गढ्ढा.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर .
महराजगंज: परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेखुआनी के नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर बघेला नाला में बने पुल के पूरब दक्षिण तरफ एक बड़ा सा गड्ढा बन गया है जिससे आने जाने वाले लोगों में डर बना हुआ है। अगर समय पर मरम्मत नहीं कराया गया तों बड़ा हादसा हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत सेखुआनी के नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर बघेला नाला पुल के पूरब दक्षिणी छोर पर एक बड़ा सा गड्ढा हो गया है जिससे लोगों को आवागमन करने में भय बना हुआ है। कभी बड़ा हादसा हो सकता हैं। क्षेत्र के गुड्डू चौबे, नजीर अहमद, मेहताब आलम, शत्रुघ्न सिंह, अनिल सिंह, सोनू मिश्रा, चौथी यादव, इस्लाम, रामजन्म यादव, गुड्डू चौधरी,साधू, राकेश मद्धेशिया, प्रिंस कुमार आदि ने बताया कि पुल के किनारे बरसात होने से बड़ा सा गड्ढा बन गया है अगर इसका मरम्मत कार्य नहीं कराया गया तों किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता हैं।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.