Maharajganj

नौतनवां के मिट्टी की महक जाएगी दिल्ली, जिम्मेदारों की पहल पर नौनिहाल कर रहे जागरूक.

  • नौतनवां के मिट्टी की महक जाएगी दिल्ली, जिम्मेदारों की पहल पर नौनिहाल कर रहे जागरूक.
  • खैराटी में प्रधानाध्यापक राघवेंद्र नाथ पाण्डेय, हनुमानगढिया में यशोदानन्द भारती के नेतृत्व में निकली रैली.
  • जमुहानी में ग्राम प्रधान कांग्रेस यादव व अमहवा में मुफ्ती अख्तर रजा के नेतृत्व में निकली जागरूकता रैली.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज: नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने गुरुवार को रैली निकालकर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया। नौतनवां क्षेत्र मेरी माटी मेरा देश के नारों से गुंज उठा। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जगह जगह कलश सजाए जा रहे हैं।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैराटी के प्रधानाध्यापक राघवेंद्र नाथ पाण्डेय, प्राथमिक विद्यालय हनुमानगढिया यशोदानन्द भारती, कम्पोजिट विद्यालय रतनपुर सुनीता कुमारी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय लालपुर गिरीश चन्द्र चौधरी, जमुहानी ग्राम प्रधान कांग्रेस यादव, अमहवा मोहम्मद मुफ्ती अख्तर रजा के नेतृत्व में रैली निकाली गई। इस तरह से नौतनवां ब्लाक के दर्जनों ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में विद्यालय से रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया है।

इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि खैराटी के महेन्द्र यादव, सिहोरवा के प्रधान प्रतिनिधि बबलू चौधरी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक राघवेंद्र नाथ पाण्डेय, सहायक अध्यापक राकेश सिंह, शिक्षा मित्र सुरेन्द्र मणि त्रिपाठी, अनुदेशक पूजा कसौधन, योगेश बाल्मीकि,रसोईया खुड़बुड, सुमित्रा, विन्द्रावती, गीता, निरंजना, एवं आगनवाडी़ कार्यकत्री सरोज, दुर्गावती, अनारी सहित गाँव के तमाम लोग उपस्थित रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!