Maharajganj

नेटवर्क की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, जड़ा ताला.

  • नेटवर्क की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, जड़ा ताला.
  • हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
    चौक बाजार।

महराजगंज: मोबाइल नेटवर्क की समस्या से परेशान होकर रविवार को बेलभरिया के ग्रामीणों ने मोबाइल टावर के दरवाजें पर ताला जड़ दिया और जमकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे कंपनी के टेक्नीशियन अजय मिश्रा ने ग्रामीणों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी।

ग्रामीण सुदर्शन यादव, कमलेश यादव, अरविंद पटेल, शैलेंद्र, जितेंद्र, कन्हैया पासवान, मोहम्मद, पंकज यादव, अखिलेश गिरी, आदित्य, गणेश यादव, सतीश त्रिपाठी, सुलेमान, नागेंद्र यादव ने बताया कि चौराहें से सटे एक ही मोबाइल टावर पर एयरटेल, वोडाफोन, जियो का नेटवर्क लगाया गया है।

जब भी कहीं बात करने के लिए फोन लगाया जाता है तो नेटवर्क की समस्या आ जाती है। घर छोड़कर परदेश मजदूरी करने गए लोग अपने घर पर बात नहीं कर पा रहें हैं। डिजिटल युग में भी डिजिटल पेमेंट नहीं हो पाता। ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले बच्चों की ठीक से अध्ययन नहीं कर पा रहें हैं।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बेलभरिया गांव में हजारों मोबाइल उपभोक्ता हैं। जो प्रतिमाह रिचार्ज करवाते है लेकिन उसका कोई लाभ नहीं मिल पाता है। समस्या से निजात पाने के लिए मोबाइल टावर के उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया था। इसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं की गई। जिसके विरुद्ध नाराज ग्रामीणों ने रविवार को दोपहर मोबाइल टावर के दरवाजे में टाला जड़ दिया।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!