निगरानी तेज: कटीले झाड़ियों के बीच इंडो नेपाल सीमा सुरक्षा में लगें बहुआर चौकी प्रभारी व एसएसबी टीम.

-
निगरानी तेज: कटीले झाड़ियों के बीच इंडो नेपाल सीमा सुरक्षा में लगें बहुआर चौकी प्रभारी व एसएसबी टीम.
-
नवागत पुलिस अधीक्षक के आने से सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट मूड में.
-
भारत-नेपाल सीमा के रास्तें अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर संयुक्त पेट्रोलिंग.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/निचलौल.
निचलौल थाना अंतर्गत बहुआर चौकी से सटे भारत-नेपाल की अतिसंवेदनशील सीमा पर सतर्कता बरतने आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर नेपाल पुलिस एवं बहुआर चौकी प्रभारी मनीष पटेल व एसएसबी टीम ने संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पिलर संख्या 498/3 और पगडंडी रास्तों पर संयुक्त पेट्रोलिंग की। निचलौल थाना क्षेत्र के बहुआर चौकी प्रभारी मनीष पटेल व एसएसबी टीम ने सीमा क्षेत्र से गुजरने वाले लोगों की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही है। असामाजिक गतिविधि, घुसपैठ, तस्करी एवं अन्य संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए सीमा पर चौबीसों घंटे अलर्ट है।
पेट्रोलिंग टीम में मुख्य रूप से रहें उपस्थित:
बहुआर चौकी प्रभारी के नेतृत्व निकाली गई इस संयुक्त पेट्रोलिंग में उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी मनीष पटेल, मय फोर्स व एसएसबी टीम के साथ नेपाल पुलिस भी शामिल थे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.