नाले पर बने आरसीसी पुलिया का विधायक ऋषि त्रिपाठी ने किया लोकार्पण.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
मोतीपुर व नर्वदा टोले के बीच नाले पर विधायक निधि से बना पुलिया.
नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत रतनपुर टोला मोतीपुर गाँव से पूरब नाले पर बने पुलिया का नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने रविवार को लोकार्पण किया है।
नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत रतनपुर टोला मोतीपुर गाँव से पूरब रोहिन नदी में आकर एक नाला मिला है जिसे पार करने के बाद राहगीर रोहिन नदी पार करते हैं। उसी नाले पर 2022-23 में विधायक निधि से दो मीटर स्पैन आरसीसी पुलिया का निर्माण हुआ है जिसका लोकार्पण रविवार को नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने किया है।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया, भाजपा वरिष्ठ नेता प्रदीप पाण्डेय, ग्राम प्रधान जमुहानी कांग्रेस यादव, बोदरवार के पूर्व प्रधान दुर्विजय सिंह, रोजगार सेवक कुण्डल गुप्ता, पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान, पुर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी, नर्वदा मिश्र, लालबहादुर यादव, दिलीप पाण्डेय, विजय पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.