नवागत बीईओ से मिलकर औपचारिकता के बाद शिक्षक संघ ने समस्याओं पर किया चर्चा.

-
नवागत बीईओ से मिलकर औपचारिकता के बाद शिक्षक संघ ने समस्याओं पर किया चर्चा.
-
संगठन के ब्लाक अध्यक्ष अतुल कुमार पटेल के नेतृत्व में बीईओ चन्द्रभूषण पाण्डेय का किया गया जोरदार स्वागत.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर .
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक ब्लाक इकाई नौतनवां ने बुधवार को नवागत बीईओ चन्द्रभूषण पाण्डेय से रतनपुर बीआरसी पर मुलाकात किया। संगठन के ब्लाक अध्यक्ष अतुल पटेल के अगुवाई में बीईओ का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षक हित एवं शिक्षकों की देयक सहित तमाम समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई जिस पर नवागत बीईओ ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।
इस दौरान संगठन के ब्लाक मंत्री अरूण कुमार पासवान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश गौतम, कोषाध्यक्ष रजिन्दर चौधरी, शिक्षक वेदप्रकाश सिंह,मणिशंकर, प्रदीप कुमार, राजेश गोड,गिरिजेश कुमार, दिलीप कुमार, अजात शत्रु,विनोद यादव, मनोज यादव, एसमाई यशवन्त चौधरी, एमडीएम गुणवत्ता समन्वयक संतोष कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर शिवम कुमार, परिचारक नरीन्द्र कुमार चौधरी,आलोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.