Maharajganj

नवागत एसपी ने श्यामदेउरवा थाने का किया निरीक्षण, दिए निर्देश.

  • नवागत एसपी ने श्यामदेउरवा थाने का किया निरीक्षण, दिए निर्देश.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
परतावल.

महराजगंज: नवागत पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने शनिवार को श्यामदेउरवा थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक से अपराध और अपराधियों पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने अपराध रजिस्टर और अभिलेखों का रखरखाव देखा। निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा दिखा। इसके अलावा थाना परिसर स्थित बैरक आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले कार्यालय में अपराध रजिस्टर जांचा। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक से दर्ज मामलें व उनमें की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अपराध संबंधी अन्य अभिलेख आदि जांचने के साथ ही सभी कागजात पूर्ण व व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर स्थित कंप्यूटर कक्ष, मुंशी कक्ष, हवालात, मैस आदि का निरीक्षण कर थाने में साफ सफाई पर संतुष्टि जाहिर किया। इस दौरान थाने के सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!