Maharajganj

“नगर सफाई महाभियान” के तहत ईओ एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सफाई कार्यो का लिया जायजा.

  • अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने अध्यक्ष प्रतिनिधि के साथ एम.आर.एफ.सेंटर का किया स्थलीय निरीक्षण.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/फरेन्दा.

आपको बता दें कि शासन के निर्देशानुसार निकायों में चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं नगर महा सफाई अभियान के अंतर्गत अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने नगर अंतर्गत चलने वाले सफाई कार्यों का जायजा लिया. इसी क्रम में नगर पंचायत के एमआरएफ सेंटर का ईओ एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने स्थलीय निरीक्षण किया तथा वहां चल रहे कार्यों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिया.

सुरभि मिश्रा ने बताया कि शासन द्वारा चलाए जा रहे नगर महासफाई अभियान को नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में कर्मचारियों व सफाई मित्रों के द्वारा आंदोलन स्तर पर चलाया जा रहा है. संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं नगर महासफाई अभियान के तहत अध्यक्ष प्रतिनिधि तथा अधिशासी अधिकारी ने नगर वासियों से साफ सफाई अपनाने घरों के पास कूड़ा कचरा ना इकट्ठा करने तथा इस अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूक किया.

इस अभियान के तहत नगर पंचायत आनंद नगर के सफाई मित्रों एवं कर्मचारियों द्वारा वार्ड नंबर 3 पंचशील नगर तथा वार्ड नंबर 7 औद्योगिक नगर में सड़कों पर झाड़ू लगाकर तथा नालियों की सफाई कर उसमें दवा एवं चूने का छिड़काव किया गया तथा सड़क के किनारे पड़े हुए कुडे़ कचरे को उठाकर एमआरएफ सेंटर में पहुंचाया गया. उपरोक्त वार्ड के वार्ड वासियों को कर्मचारियों द्वारा सफाई अपनाने एवं संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया गया. इस अभियान के तहत हमीदुल्लाह, प्रेमा देवी, साबिर, बबुआ सहित अनेकों सफाई मित्र एवं नगर पंचायत के कर्मचारी गण मौजूद रहे.

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!