नगर पंचायत परतावल में वार्ड नंबर 11 में चला सफाई अभियान.

-
नगर पंचायत परतावल में वार्ड नंबर 11 में चला सफाई अभियान.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/परतावल.
आपको बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अभियान के तहत निकायों में चल रहे है सफाई अभियान में नगर पंचायत परतावल में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शासन की मंशा के अनुरूप सफाई अभियान को सफल बनाने में नगर पंचायत के कर्मचारी एवं सफाई मित्र जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. इस सघन सफाई अभियान के तहत शनिवार को नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 11 स्वतंत्रता सेनानी नगर में अधिशासी अधिकारी की देखरेख में “गार्वेज प्वाइंटो” की सफाई तथा नालियों की सफाई चूने का छिड़काव इत्यादि जैसे अनेकों काम किए गए तथा अधिशासी अधिकारी द्वारा उक्त वार्ड के लोगों को जागरूक किया गया एवं उन्हें यह बताया गया कि नालियों में कूड़े का ढेर ना लगाएं नालियों को जगह जगह पर अवरुद्ध ना करें, जिससे कि जल निकासी की समस्या से बचा जा सकें. सघन सफाई अभियान में नगर पंचायत परतावल के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह तथा कार्यालय के विभिन्न कर्मचारी गण एवं सभी सफाई मित्र मौजूद रहे.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.