Maharajganj

नईकोट रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का टोटा, बेंच, पानी व सफाई आदि की दरकार यात्रियों की बढ़ी परेशानियां.

  • नईकोट रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का टोटा, बेंच
  • पानी व सफाई आदि की दरकार यात्रियों की बढ़ी परेशानियां.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज
नौतनवां/अड्डा बाजार।

गोरखपुर-नौतनवां रेल खंड पर नईकोट रेलवे स्टेशन उपेक्षा का दंश झेल रहा है। ब्रिटिश काल में बना स्टेशन हाल्ट बनकर रह गया। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का अभाव है। स्टेशन परिसर में बैठने के लिए बेंच, पीने का पानी, शौचालय, रोशनी और सफाई व्यवस्था बदहाल है। क्षेत्र के दर्जनों गांव के बासिंदो का स्टेशन से जुड़ाव है।

नईकोट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से यात्रा करने के लिए क्षेत्र के लगभग चार दर्जन से अधिक गांव के लोग आते हैं। भारत-नेपाल सीमा करीब होने से यहां नेपाल के लोग भी ट्रेन से यात्रा करते हैं। इस स्टेशन से सुबह व शाम को सवारी गाड़ी का आना जाना रहता है। हाल्ट स्टेशन होने से यहां एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होता है। प्रत्येक दिन सुबह ट्रेन से लगभग 200 यात्रियों ने गोरखपुर, नकहा जंगल, पीपीगंज, आनंदनगर आदि स्टेशनों तक यात्रा करते हैं। ट्रेन की सवारी काफी आरामदायक है। इससे यात्रा करने में कम कीमत में दूर तक यात्रा आसानी से मुहैया है।

नईकोट स्टेशन पर शौचालय बना है लेकिन वह निष्प्रयोज्य है। स्टेशन परिसर में तीन इंडिया मार्का हैंडपंप लगा है जिनमें से एक खराब है और दो ठीक है, लेकिन इनसे शुद्ध पानी नहीं निकलता है। बिजली का कनेक्शन है लेकिन पोल पर बल्ब न होने से स्टेशन परिसर अंधेरा में डूबा रहता है। इसके अलावा यात्रियों के बैठने के बेंच बना हुआ है लेकिन सब टूट गया है।

क्या कहते हैं सीनियर सेक्शन इंजीनियर:

इस संबंध में सीनियर सेक्शन इंजीनियर आनंदनगर इसरार अहमद ने बताया कि खराब हैंडपंप को जल्द ठीक करा दिया जाएगा। टूटे बेंच और शौचालय आदि समस्याओं के निराकरण के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!