दो लाख नेपाली करेंसी के साथ एक युवक गिरफ्तार

● हिन्दमोर्चा न्यूज़, महराजगंज/ठूठीबारी
● जेब में रूपयों को लेकर भारत आ रहा था नेपाली युवक एसएसबी की जांच में मिला रुपया, नहीं मिला कोई कागज
भारत नेपाल सीमा के मर्चहवा में एसएसबी जवानों ने नेपाल से आ रहे एक युवक के पास से दो लाख रुपए नेपाली बरामद किया। पकड़े गए युवक और बरामद पैसे को कस्टम कार्यालय ठूठीबारी को सौंप दिया गया।
एसएसबी द्वितीय कमान अधिकारी वासुपल्ली भोगराजू ने बताया कि रविवार की रात करीब 12:46 बजे ए समवाय ठुठीबारी से आरक्षी धनजी कुमार के नेतृत्व में आरक्षी उत्सव कुमार के साथ मर्चाहावा ड्यूटी के लिए रवाना हुए। इसी दौरान नेपाल से भारत में आते हुए एक व्यक्ति को रोका गया। जब उस व्यक्ति से भारत में आने का कारण पूछा गया तो सही प्रकार से जबाब नहीं दे पाया। जब जवानों युवक की जांच किया तो उसके जेब से नेपाली मुद्रा मिला। जिसकी गिनती में दो लाख रुपए नेपाली रुपया पाया गया। युवक पैसे का कोई वैध कागज नहीं दिखा सका। पकडे गए व्यक्ति ने अपना नाम कर्मचन्द भुज पुत्र सोमन भुज, पता गाँव पालिका हरपुर, जिला नवल परासी, नेपाल बताया। जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए कस्टम विभाग ठूठीबारी को सौंप दिया गया।
हिन्दमोर्चा टीम—