Maharajganj

दो नशेडियों के झगडे़ में चला बोतल, अजय फोटो स्टूडियो का टुटा शीशा.

  • दो नशेडियों के झगडे़ में चला बोतल, अजय फोटो स्टूडियो का टुटा शीशा.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • अजय सूटूडियों के मालिक सर्वजीत साहनी का फूटा गुस्सा, कहा शीशा लगवा दीजिए.

नौतनवां थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया शराब भट्ठी के बगल में सोमवार की शाम करीब 5:15 बजे दो नशेडी़ आपस में मारपीट कर रहे थे.उसी दौरान एक ने शराब की बोतल चला दिया जिसमें एक दुकानदार का शीशा फूट गया।
जानकारी के मुताबिक मिश्रवलिया नहर ढाले पर शराब भट्टी के बगल में दो नशेडी आपस में किसी बात को लेकर झगडा कर रहे थे। मारपीट देखने के लिए तमाशगीरों की भीड़ लग गई। मारपीट करने वालों में से ही एक ने दूसरे नशेडी को शराब की बोतल फेंककर मारने की कोशिश किया लेकिन शराब की बोतल अजय फोटो स्टूडियो के शीशे में जाकर लग गया जिससे अजय फोटो स्टूडियो का शीशा चकनाचूर हो गया। तमाशगीरों ने झगडे में बीच बचाव किया देर शाम तक शीशा लगवाने के लिए अजय स्टूडियो के मालिक सर्वजीत साहनी शीशा लगवाने की जिद पर अडिग रहा।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!