Maharajganj

दो दिवसीय रामपुर उत्सव का हुआ समापन.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.

  • स्वास्थ्य शिविर में 192 मरीजों का हुआ इलाज.
  • शहर के मशहूर चिकित्सकों ने मरीजों को दिया सलाह.
  • चंद्रिका शर्मा फूला देवी स्मृति सेवा ट्रस्ट ने चिकित्सकों का किया सम्मान.

विकासखंड सदर महराजगंज के ग्राम सभा रामपुर बुजुर्ग में चंद्रिका शर्मा फूला देवी समिति सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में दो दिवसीय रामपुर उत्सव का रविवार को समापन हो गया l रामपुर बुजुर्ग में आयोजित दो दिवसीय रामपुर उत्सव के दूसरे दिन रामपुर बुजुर्ग और उसके आसपास के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य शिविर का पूरा लाभ उठाया और शुगर ब्लड प्रेशर की जांच के उपरांत शहर के मशहूर वरिष्ठ चिकित्सकों की सलाह और कुछ मेडिसिन भी उन्हें नि:शुल्क दिया गया l

महराजगंज शहर की मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ रश्मि श्रीवास्तव और डॉक्टर ज्योत्सना मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं के अंदर कुछ सामान्य स्त्री रोग के लक्षण पाए गए, जिसके लिए उन्हें आवश्यक दवाओं के साथ कुछ सुझाव भी दिए गए l ग्रामीण महिलाओं में स्वास्थ्य को लेकर गंभीरता नहीं है उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए जागरूक किए जाने की आवश्यकता है l

हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डीके साहनी जनरल फिजीशियन डॉ.राकेश राय कौशिक ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से महराजगंज के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र व्यक्तियों को मेडिकल से संबंधित जांच और सलाह निशुल्क मिल जाता है और यह कार्य मानव जीवन पाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए l रामपुर उत्सव और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एक नितांत सामाजिक और गौरवशाली परंपरा है इस परंपरा को जीवित रखने के लिए शर्मा बंधु धन्यवाद के पात्र हैं l

महराजगंज के जनरल फिजिशियन डॉ एसके वर्मा डॉ केडी पांडे ने ग्रामीणों की सामान्य जांच कर उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी और आवश्यक मेडिसिन भी उपलब्ध कराएं l होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ अमित श्रीवास्तव डॉ प्रज्ञानंद सागर ने होम्योपैथी के द्वारा तमाम जड़ित रोगों को दूर किए जाने की बात कही और उन्हें होम्योपैथी चिकित्सा के बारे में बताते हुए होम्योपैथी दवाइयां उपलब्ध कराई l

मशहूर नेत्र चिकित्सक डॉ.नितेश पटेल और उनकी सहयोगी टीम ने 90 नेत्र रोगियों की जांच की और उन्हें डॉक्टर शची मिश्रा गोरखपुर की ओर से उपलब्ध कराए जाने वाले चश्मा का वितरण किया l

चंद्रिका शर्मा फूला देवी स्मिथ सेवा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी कोलकाता विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त हिंदी के आचार्य प्रोफेसर अमरनाथ शर्मा और शाह ट्रस्टी के रूप में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विश्वंभर नाथ शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से गांव के और गांव के आसपास के ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से यह आयोजन पिछले 12 वर्षों से लगातार कराया जाता है.

कोरोना काल में यह आयोजन नहीं हो सका था अब पुनः शुरू किया जा रहा हैं,आगे इसे और वृहद स्तर पर कराए जाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सकेl स्वास्थ्य शिविर में सहयोग देने वाले सभी चिकित्सकों को न्यास की ओर से प्रोफेसर अमरनाथ शर्मा ने “गांव” पत्रिका और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित कियाl

स्वास्थ्य शिविर का संचालन डॉक्टर शीतांशु कुमार ने किया प्रारंभ में चिकित्सकों का स्वागत डॉ हिमांशु कुमार ने जबकि सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन केके शुक्ला ने किया l रामपुर उत्सव के संयोजक प्रो.शर्मा ने बताया कि रविवार की सायं ग्रामीणों को कबीर दास के जीवन दर्शन की प्रासंगिकता से संबंधित फिल्म का प्रसारण किया जाएगा l इस अवसर पर सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम के महासचिव विमल कुमार पांडेय डॉ शांतिशरण मिश्र विंध्यवासिनी सिंह ट्रस्ट की सदस्य सरोज शर्मा विजयलक्ष्मी शर्मा संध्या शर्मा बंशीधर शर्मा सत्यनारायण शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे l

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!