Maharajganj
दो कारों के आमने-सामने टक्कर में दो घायल.

-
दो कारों के आमने-सामने टक्कर में दो घायल.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/भिटौली.
भिटौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भिटौली उपनगर मुख्य राजमार्ग NH 730 पर शनिवार को दो कारों की जोरदार भिड़ंत हो गई। ट्टकर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में एक महिला समेत एक व्यक्ति घायल हो गए। महराजगंज की तरफ से UP 56 AC 0716 बलेनो कार आ रही थी की वही दूसरी कार गोरखपुर के तरफ से आ रही UP70FF0929 kia आपस में टकरा गई जिसमे Kia में सवार श्यामलता पटेल पत्नी प्रदीप कुमार पटेल बैकुंठपुर निवासी को भी चोटे आई है जबकि दूसरी बलेनो कार सवार सुनील कुमार मिश्र पुत्र सुरेश मिश्रा बल्लो खास निवासी को भी चोटे आई है मौके पर दोनो घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से भिटौली पुलिस ने प्राथमिक उपचार कराया। मौके पर उपस्थित चौकी इंचार्ज भिटौली साहब राव ने बताया कि तहरीर मिलने पर घटना की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.