Maharajganj

देवरिया काण्ड के आरोपियों पर कार्रवाही की मांग को लेकर अ.भा. ब्राह्मण एकता परिषद ने की बैठक.

  • देवरिया काण्ड के आरोपियों पर कार्रवाही की मांग को लेकर अ.भा. ब्राह्मण एकता परिषद ने की बैठक.

हिन्दमार्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज: देवरिया में सामुहिक रूप से हुए ब्राह्मण नरसंहार के विरोध में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद प्रदेश कार्यसमिति के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को बाबा कमला प्रसाद इंटर कॉलेज बरगदवां के प्रांगण में एबीबीईपी के नौतनवां तहसील के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।

श्रद्धांजलि सभा में सभी विप्र बधुओं द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
श्रद्धांजलि सभा के उपरांत विभिन्न वक्ताओं ने ब्राह्मण एकता पर अपना-अपना विचार व्यक्त किया। वक्ताओं द्वारा बताया गया कि वर्तमान परिवेश में ब्राह्मणों को अपना अस्तित्व बचाने के लिए अपने आपसी मतभेद को बुलाकर एक मंच पर आना आवश्यक है।

देवरिया जैसी घटना पर यह जानते हुए भी कि दोषी कौन है फिर भी सरकार द्वारा त्वरित कार्रवाही नहीं कियें जाने से समस्त विप्र समुदाय आहत है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करता है कि शीघ्र ही दोषी भू माफिया के विरुद्ध कठोर प्रशासनिक कार्रवाही करते हुए उसके अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलवाकर पीडित परिवार को न्याय दिलाएं।

बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष पंडित सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी द्वारा किया गया। बैठक में महराजगंज जनपद के विभिन्न विकास क्षेत्र से अधिक संख्या में विप्र एकत्रित हुए। इस बैठक में बीते 7 अक्टूबर को बैकुंठपुर उर्फ बोदरवार गांव के निवासी पंडित हिमांशु मिश्रा के असामयिक निधन पर भी शोक संवेदना व्यक्त की गई।

साथ ही साथ ब्लॉक कार्य समिति को शोक संतृप्त परिवार से मिलकर उनका यथासंभव सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया।
श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन पंडित बृजमोहन मिश्रा के द्वारा किया गया। इस मौके पर नौतनवां तहसील अध्यक्ष मुन्नू पांडे, रविंद्र त्रिपाठी, अरुणेंद्र मणि त्रिपाठी, आशीष त्रिपाठी, प्रभाकर पाठक, राकेश पाठक, सुधीर मिश्रा,भोलेंद्र मिश्रा, शील मणि त्रिपाठी, ईश्वर शरण मिश्रा, अमित त्रिपाठी, सत्यम शुक्ला आदि मौजूद रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!