Maharajganj

देवदह के उत्खनन में भूरी मिट्टी के बाद मिली काली मिट्टी, “शुंग काल” के प्रमाण मिलने की प्रबल संभावना.

  • देवदह के उत्खनन में भूरी मिट्टी के बाद मिली काली मिट्टी, “शुंग काल” के प्रमाण मिलने की प्रबल संभावना.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/अड्डा बाजार

  • 70 सेमी के उत्खनन में मिले रहे टूटे फ़ूटे पात्र व टेरोकोटा निर्मित बर्तन.

देवदह उत्खनन में कुषाणकालीन इतिहास की परत दर परत सामने आने लगा है। अब तक उत्खनन में चिंहित क्षेत्र के 1/4 हिस्से में लगभग 70 सेमी गहराई तक है। जबकि उत्खनन में भूरी मिट्टी के बाद काली मिट्टी भी निकलने लगी है।
राज्य पुरातत्व विभाग की टीम ने सभी 16 ब्लाकों में 70 सेमी तक खोदाई की। उत्खनन कार्य जैसे-जैसे बढ़ रहा है, शुंग काल के प्रमाण मिलने की संभावना बढ़ गई है। अब तक हुए उत्खनन से पांच मुख वाली मूर्ति तांबे के दो सिक्के, पशु के आकार की मिट्टी की मूर्ति, माले की गुड़िया, लौह खंड, भेड़े की आकार की मूर्ति, सुराही का मुख आदि मिट्टी के बर्तनों तांबे के सिक्के आदि की तस्वीरें ली जा रहीं हैं। उत्खनन व अन्वेषण अधिकारी ने बताया कि जैसे-जैसे उत्खनन कार्य आगे बढ़ेगा शुंगकाल के भी प्रमाण मिलने लगेंगे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!