दुष्कर्म के आरोपी को परसामलिक पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

हिन्दमोर्चा न्यूज़, रतनपुर/महराजगंज
परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैकुंठपुर उर्फ बोदरवार निवासी दुष्कर्म के वांछित महेन्द्र यादव पुत्र भगवती यादव को पुलिस ने सोमवार को उपरोक्त थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेईया टोला डगरपुरवा मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बैकुंठपुर उर्फ बोदरवार निवासिनी पीड़िता बागमती पासवान की तहरीर पर गांव निवासी महेन्द्र यादव पुत्र भगवती यादव के खिलाफ पुलिस ने धारा 376,506,458 आईपीसी व 3(2) 5 ए एससी-एसटी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था।आरोपी तब से फरार चल रहा था जिसे ग्राम पंचायत महदेईया टोला डगरपुरवा मोड़ से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक कमलेश कुमार यादव,रामकिलिस यादव, हेड कांस्टेबल नरसिंह सिंह मौजूद रहे।
प्रभारी थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि दुष्कर्म व एससी एसटी एक्ट मे वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
हिन्दमोर्चा टीम