दबंगई कहें या मनमानी लक्ष्मीपुर क्षेत्र में चल रहा बिना पंजीकृत नर्सिंग होम.

-
दबंगई कहें या मनमानी लक्ष्मीपुर क्षेत्र में चल रहा बिना पंजीकृत नर्सिंग होम.
-
कार्रवाई के बाद भी चला रहा सर्जरी.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
फरेंदा.
महराजगंज: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर क्षेत्र में दर्जनों अवैध हॉस्पिटल और पैथोलॉजी सेंटर चल रहे हैं। कोई अस्पताल दो कमरे में चल रहा है तो कोई किराए के मकान में इनमें ज्यादातर में मुन्ना भाई इलाज के नाम पर मरीजों से मनमानी वसूली कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में संचालित अवैध अस्पतालों में अधिकतर प्रशिक्षित स्टाफ नर्स नहीं होती हैं और न ट्रेड टेक्नीशियन रखे जाते हैं। गंभीर अवस्था के मरीजों का सीजर ऑपरेशन करते हैं।
ऑपरेशन टेबल पर मरीजों का केस बिगड़ने पर बाहर से प्रशिक्षित चिकित्सकों को बुलाया जाता है। और सही समय पर ईलाज ना होने पर कितनों की हालत बेहद गंभीर हो जाती है। लेकिन अस्पतालों का मीटर नॉन स्टॉप चलता रहता है। अस्पताल में एक भी नर्सिग स्टाफ नही रखा गया है। लक्ष्मीपुर क्षेत्र में बिना पंजीकृत के चलाए जा रहे नर्सिग होम व पैथोलॉजी सेंटर पर विभाग का शिकंजा नहीं कसने से मानकों को ताक पर रखकर चलाए जाने वाले अवैध अस्पतालों के संचालकों के हौसले बुलंद है। बिना रजिस्ट्रेशन व सुविधाओं के चल रहे यह दबंगई कहे या मनमानी जो अस्पतालों व पैथालॉजी सेंटरों की पोल खोल दी है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.