तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने साइकिल सवार को रौंदा, ईलाज के दौरान हुई मौत.

-
तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने साइकिल सवार को रौंदा, ईलाज के दौरान हुई मौत.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज
लक्ष्मीपुर/पुरन्दरपुर।
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गोरखपुर सोनौली नेशनल हाइवे पर मौजूद परसा पाण्डेय के सामने हाईवे पर एक पिकअप चालक ने साइकिल सवार युवक को ज़ोरदार ठोकर मार दिया। जिससे युवक की मौत हो गई।
आपको बता दें कि पुरंदरपुर क्षेत्र के गाँव पुरंदरपुर टोला सोनबरसा निवासी जाफर अली पुत्र स्व०सूबेदार उम्र 49 वर्ष मंगलवार को दिन में एक बजे गोरखपुर सोनौली हाईवे पर स्थित परसा पाण्डेय गांव से साइकिल पर आटा लेकर वापस अपने घर जा रहे थे। कि उसी दौरान गोरखपुर से सोनौली की तरफ जा रहा तेज रफ्तार पिकअप चालक ने अनियंत्रित होकर ठोकर मार दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।
युवक को ईलाज के लिए सीएचसी बनकटी ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने हालत गम्भीर देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से भी चिकित्सकों ने हालात नाजुक देखते हुए। मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
जहां चिकित्सकों ने युवक जाफर अली को मृत्यु घोषित कर दिया। परिजनों ने शव को पुरंदरपुर पुलिस को सौंपकर कार्रवाई की मांग की इस सम्बंध में एसओ पुरुषोत्तम राव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.